ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lok Sabha Election Results: फैजाबाद में बीजेपी के लल्लू सिंह की करारी हार, SP के अवधेश प्रसाद जीते

Faizabad Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: फैजाबाद लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
न्यूज
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Faizabad Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: फैजाबाद (Faizabad) लोकसभा सीट से अवधेश प्रसाद (सपा) (Awadhesh Prasad (SP) और लल्लू सिंह (बीजेपी) (Lallu Singh (BJP)) उम्मीदवार हैं. फैजाबाद (Faizabad) लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने 54 हजार वोटों से बीजेपी के उम्मीदवार लल्लू को हराया.

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद को 48.59 प्रतिशत वोट मिला है.

बीजेपी के उम्मीदवार लल्लू को 43.81 प्रतिशत वोट मिला है.

फैजाबाद (Faizabad) लोकसभा सीट से साल 2019 में बीजेपी (BJP) के लल्लू सिंह (Lallu Singh) ने जीत हासिल की. उन्होंने एसपी (SP) के आनंद सेन (Anand Sen) को हराया था. 2014 में बीजेपी (BJP) उम्मीदवार लल्लू सिंह (Lallu Singh) की जीत हुई थी. तब एसपी (SP) उम्मीदवार मित्रसेन यादव (Mitrasen Yadav) दूसरे नंबर पर थे.

फैजाबाद (Faizabad) लोकसभा सीट के रिजल्ट पर लाइव अपडेट

फैजाबाद (Faizabad) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला लल्लू सिंह (बीजेपी) (Lallu Singh (BJP)) और अवधेश प्रसाद (सपा) (Awadhesh Prasad (SP)) के बीच माना जा रहा है. ताजा रुझानों के साथ फैजाबाद (Faizabad) सीट रिजल्ट को अपडेट करते रहेंगे.

फैजाबाद (Faizabad) लोकसभा सीट पर 20 May को Phase 5 में वोट डाले गए थे.

फैजाबाद (Faizabad) लोकसभा सीट में दरियाबाद, रुदौली, बीकापुर, अयोध्या, मिल्कीपुर विधानसभा सीटें आती हैं.

फैजाबाद (Faizabad) लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 80 सीटों में से एक है.

28 राज्यों और 9 केन्द्र शासित प्रदेशों की 543 लोकसभा सीटों पर 90 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. 7 हजार से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान हुए. अब रिजल्ट के लिए लगातार अपडेट कर रहे हैं.

फैजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद 4690 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार लल्लू सिंह दूसरे नंबर पर हैं. (12:11 बजे तक के आंकड़े)

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद 16512 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार लल्लू सिंह अभी भी दूसरे नंबर पर हैं. (3:05 बजे तक के आंकड़े)

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के 10 सालों का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यहां लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल से 1 जून तक सभी सात चरणों में मतदान हुए.

उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों में से भाजपा (BJP) 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि अपना दल (सोनेलाल) (Apna Dal-Sonelal), राष्ट्रीय लोकदल (रालोद)(RLD) को दो-दो और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) (एसबीएसपी) को एक सीट मिली है. उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के दलों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) (सपा) ने 62 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस (Congress) ने 17 और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.

उत्तर प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) (बसपा) ने साथ चुनाव लड़ा था. इस गठबंधन ने कुल 15 सीटें (10 बसपा और 5 सपा) पर जीत हासिल की. भाजपा (बीजेपी) (Bharatiya Janata Party) ने 62 सीटें जीतकर अपनी बढ़त बरकरार रखी. उसके सहयोगी दलों ने दो सीटें हासिल कीं. कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत सकी.

2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को 71 सीटें मिलीं. सपा के पास सिर्फ पांच और कांग्रेस के पास दो सीटें रह गई थीं. बसपा को एक भी सीट नहीं मिली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×