फीफा वर्ल्ड कप 2018 में बेल्जियम ने इंग्लैंड को 2-0 से हरा दिया है. दोनों ही टीम अपने सेमीफाइनल के मुकाबले हार चुकी हैं. ये मैच तीसरे पायदान पर रहने के लिए हुआ था. फ्रांस और क्रोएशिया की टीमें पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी हैं.
बेल्जियम ने मैच की शुरूआत से ही अटैक करना शुरू कर दिया था. केवल चौथे मिनट में ही नासेर चाडली के पास पर थॉमस मीनियर ने गोल कर बेल्जियम को बढ़त दिला दी थी.
मैच के 25 वें मिनट में दर्शकों की धड़कनें उस वक्त थम गईं, जब रहीम स्टर्लिंग ने हैरी केन को एक शानदार पास दिया, जिसे वे गोल में नहीं बदल पाए और गेंद को गोलपोस्ट से बाहर मार बैठे. इंग्लैंड ने इसके बाद भी कोशिशें जारी रखीं. 71 वें मिनट में एरिक डॉयर ने भी एक बेहतरीन पर नाकाम कोशिश की.
82 वें मिनट में ईडन हैजार्ड ने अंग्रेजी डिफेंस को छकाते हुए शानदार गोल किया और बेल्जियम को दूसरी बढ़त दिलाई.
मैच सेंट पीटर्सबर्ग में खेला गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)