अरूण जेटली ने रविवार को नए साल के संदेश में नोटबंदी को सफल कदम बताया है. उन्होंने कहा डिमॉनेटाइजेशन सही प्रकार से लागू किया गया है. साथ ही रिमॉनेटाइजेशन की प्रक्रिया भी अच्छी तरह चल रही है. उनके मुताबिक पूरे देश ने डिमॉनेटाइजेशन में साथ दिया है.
जेटली ने कहा कि डिमॉनेटाईजेशन से कालेधन के साथ-साथ बड़ी मात्रा में पैसा बैंकिंग सिस्टम में आया है, जिससे बैंक अब बड़ी संख्या में लोन दे सकते हैं. इससे किसानों और छोटे उद्यमियों को फायदा होगा.
वित्तमंत्री ने उम्मीद जताई कि भारत 2017 में सबसे तेज विकास करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में रहेगा. उनके मुताबिक इस साल जीएसटी लागू होने और डिजिटाइजेशन से अर्थव्यवस्था के विकास में तेजी आएगी.
जेटली ने 2016 को सफल साल बताते हुए कहा कि इस साल मंहगाई काबू में रही है. उनके मुताबिक मंहगाई काबू रहने का असर ब्याज दरों में दिखाई दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)