ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्लीः रोहिणी कोर्ट कैंपस में फायरिंग, एक कैदी की मौत

पुलिस हमलावर को मौके से पकड़कर पूछताछ कर रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फायरिंग में एक कैदी की मौत हो गई. ये घटना कोर्ट परिसर में मौजूद कैंटीन के पास हुई. इसके बाद कोर्ट कैंपस में अफरातफरी मच गई. पुलिस ने एक हमलावर को मौके से ही पकड़ लिया और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

रोहिणी के डीएमपी ऋषि पाल ने बताया कि विनोद उर्फ बल्ले को पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था. जब उसे वापस ले जाया जा रहा था, तब करीब 11 बजकर 20 मिनट पर उसे गोली मारी गई. आरोपी को मौके से ही पकड़ लिया गया और हथियार बरामद कर लिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
डीएसपी ने बताया कि विनोद को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी वादी बनकर आया था. पहली नजर में ये घटना आपसी गैंगवार के चलते बताई जा रही है. इस घटना की अभी और जानकारी नहीं मिल सकी है.

रोहिणी कोर्ट कैंपस में गोली चलने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले अप्रैल महीने में पेशी पर आये राजेश नाम के एक कैदी की गोली मारी गई थी और उसकी मौत हो गई थी. ये फा‍यरिंग रोहिणी कोर्ट के गेट नंबर 5 के बाहर तब हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×