ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU छात्र नजीब की गुमशुदगी मामले में पुलिस ने की पहली गिरफ्तारी

तीन महीने पहले यूनिवर्सिटी से गायब हुआ था नजीब

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जवाहर लाल नेहरू यूनीवर्सिटी से लापता चल रहे छात्र नजीब के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. मामले में एक शख्स को 20 लाख की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. लेकिन नजीब के परिजनों ने फिरौती की मांग आने से इंकार किया है.

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रविंद्र यादव के अनुसार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज से व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है लेकिन आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. व्यक्ति ने नजीब के परिजनों को तीन दिन पहले फोन किया था और 20 लाख की फिरौती मांगी थी.
रविंद्र यादव

क्राइम ब्रांच के एक दल ने डीसीपी जी राम गोपाल नायक की निगरानी में आरोपी के ठिकाने का पता लगाया है. वहीं नजीब के परिवार के एक सदस्य के मुताबिक उन्हें फिरौती के लिए कोई कॉल नहीं आई है.

इसी बीच 6 छात्र जिनसे पॉलिग्राफी टेस्ट की मांग की गई थी, उन्होंने सहमति देने से मना कर दिया है. हॉस्टल में नजीब के साथ रहने वाला छात्र मोहम्मद कासिम ने भी इस टेस्ट के लिए हामी नहीं भरी है.कासिम पहले इस परीक्षण के लिए तैयार हो गया था.

तीन महीने पहले गायब हुआ था नजीब

नजीब, जेएनयू के एमएसी बायोटेक्नोलॉजी का छात्र है और 15 अक्टूबर से लापता है. छात्र के गायब होने से पहले उसका झगड़ा कथित रुप से एबीवीपी के सदस्यों के साथ हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×