आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में शुक्रवार सुबह रांची में सीबीआई के स्पेशल कोर्ट के सामने पेश हुए.
पिछली बार पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे लालू प्रसाद ने कहा था, "मेरा न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, जब भी मुझे बुलाया जाएगा मैं अदालत में पेश हो जाऊंगा."
9 जून को भी कोर्ट पहुंचे थे लालू
इससे पहले 9 जून को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और जगन्नाथ मिश्रा इस मामले को लेकर कोर्ट में पेश हुए थे.
वह देवघर जिला कोषागार और डोरंडा रांची कोषागार से रुपयों की अवैध निकासी और धोखाधड़ी करने के दो मामलों में पेश हुए. लालू को देवघर कोषागार से 95 लाख रुपये धोखाधड़ी से निकालने के मामले में समन जारी किया गया था.
चारा घोटाले से संबंधित 5 में से एक मामले में लालू को दोषी ठहराया गया है और उन्हें 5 साल जेल की सजा सुनाई गई है. हालांकि उन्हें जमानत मिली हुई है.
उन्हें समन तब जारी किया गया, जब सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को दरकिनार करते हुए कहा था कि अलग-अलग मामलों में आरोपी लालू और अन्य को अलग-अलग मामलों का सामना करना पड़ेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)