ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस के प्रधानमंत्री ने जताया केमिकल अटैक का डर

फ्रांस ने देश में और आतंकी हमलों की आशंका जताई है और कहा है कि केमिकल अटैक की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने आशंका जताई है कि फ्रांस में और भी आतंकी हमले हो सकते हैं.

वाल्स ने ‘रासायनिक या जैविक हथियारों’ के हमले की भी आशंका जताई है.

फ्रांस में एमरजेंसी को आगे बढ़ाने के लिए फ्रांसीसी संसद में चल रही चर्चा के दौरान सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह चेतावनी दी.

वाल्स ने आज कहा, ‘‘ हमें किसी भी आशंका से इंकार नहीं करना चाहिए.’’ पेरिस में आतंकवादी हमलों के मद्देनजर उठाए जाने वाले कदमों पर संसद में हुई बहस में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ हमें रासायनिक या जैविक हथियारों से भी खतरा है.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×