ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस में आपातकाल बढ़ाना चाहते हैं फ्रांस्वा ओलांद

फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने आपातकाल की अवधि को 3 महीनों के लिए बढ़ाने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने फ्रांस में आतंकी हमले की संभावना के चलते आपातकाल की अवधि तीन महीनों के लिए बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है.

ओलांद तीन फरवरी को मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान देश में आपातकाल की अवधि बढ़ाने के लिए एक विधेयक पेश करेंगे. उन्हें देश की सुरक्षा के लिए इस मसौदा कानून पर व्यापक सहयोग की उम्मीद है.

नेशनल एसेंबली ने 19 नवंबर को देश में आपतकाल की अवधि तीन महीने बढ़ाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. गौरतलब है कि फ्रांस में आपातकाल की अवधि 26 फरवरी को समाप्त हो रही है.

फ्रांस के रक्षामंत्री जीन यूवेस ले ड्रायन ने इस संबंध में ‘फ्रांस 24’ से बात की. 

मुझे लगता है कि देश में आपातकाल की अवधि बढ़ाना एक अच्छा कदम है. और यह उपयोगी भी है. क्योंकि, इससे देश सुरक्षित होगा. हमें इस तरह के खतरों को लेकर चौकस रहने की जरूरत है.

जीन यूवेस ले ड्रायन, फ्रांस के रक्षामंत्री

फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वेल्स ने बीबीस से बातचीत में कहा, “हम हर समय आपातकाल के साथ जी नहीं सकते, लेकिन जहां तक आतंकवादी हमले की बात है तो हमें एहतियात बरतना ही पड़ेगा.”

पिछले साल, 13 नवंबर को पेरिस के रेस्तरां, कॉफी शॉप, थिएटर हॉल और स्टेडियम में बंदूकधारियों ने घुसकर 130 लोगों को मार गिराया था. इस घटना के एक दिन बाद ओलांद ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×