दिलीप कुमारी की देखभाल कर रहे डॉ जलील पारकर ने कहा, ‘‘वह अस्पताल आने के बाद से काफी बेहतर हैं. उनकी सेहत सुधर रही है.’’
जब पारकर से पूछा गया कि वह कितने समय अस्पताल में और रहेंगे तो उन्होंने कहा,
‘‘हो सकता है दिलीप साहब को अभी चार-पांच दिन और लीलावती अस्पताल में रहना पड़े.
93 साल के हो चुके दिलीप कुमार को शनिवार को बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की सलाह दी थी कि आईवी इंजेक्शन जितनी तेजी से असर करेंगे, दवाएं नहीं, इसलिए उन्हें अस्पताल लाना जरुरी हो गया था.
तमाम दिग्गज सितारे जैसे कि अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर लगातार अपने ट्विटर हैंडल पर दिलीप साहब के सेहत का अपडेट फैन्स तक पहुंचा रहे हैं.
मधुमति’, ‘मुगले आजम’, ‘देवदास’, ‘गंगा जमुना’, ‘राम और श्याम’ और ‘कर्मा’ समेत अनेक सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके यूनुस खान उर्फ दिलीप कुमार की पिछली आखिरी फिल्म 1998 में आई ‘किला’ थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)