ADVERTISEMENTREMOVE AD

G20 Summit का पहला दिन: आज 'वन अर्थ, वन फैमिली' पर चर्चा, जानिए दिनभर का कार्यक्रम

G20 Summit: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक तक G20 सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) का स्टेज दिल्ली (Delhi) में सज चुका है. आज से G20 सम्मेलन की शुरुआत हो रही. दो दिन तक चलने वाले जी20 सम्मेलन में वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी. यह सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) स्थित भारत मंडपम में आयोजित हो रहा है. यह दुनिया के बड़े कन्वेंशन सेंटर में शामिल है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक तक जी20 सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसा पहली बार हो रहा है जब 40 से ज्यादा देशों के राष्ट्राध्यक्ष और तमाम वैश्विक संस्थाओं के प्रमुख भारण में एक साथ एक स्टेज पर होंगे. आइये जानते है दो दिन तक चलने वाले G20 सम्मेलन का पूरा कार्यक्रम.

पहला दिन का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक: जी20 में शामिल सभी देशों के नेता और प्रतिनिधि सम्मेलन स्थल भारत मंडपम पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नेताओं और प्रतिनिधियों का स्वागत किया. इसके बाद सभी नेताओं की ग्रुप फोटो होगी.

  • सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक: भारत मंडपम के समिट हॉल में 10:30 बजे से सम्मेलन का पहला सत्र 'वन अर्थ' शुरू होगा. इसके बाद लंच होगा.

  • दोपहर 1.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक: इस बीच विभिन्न द्विपक्षीय बैठकें होंगी, जिनके कार्यक्रम की पुष्टि होना अभी बाकी है.

  • दोपहर 3.30 बजे से शाम 4.45 तक: भारत मंडपम के लेवल 2 पर स्थित समिट हॉल में ही सम्मेलन का दूसरा सत्र 'वन फैमिली' शुरू हो होगा. इस सत्र के खत्म होने के बाद सभी नेता और प्रतिनिधि अपने-अपने होटलों को लौट जाएंगे.

  • शाम 7:00 बजे से 8:00 बजे: रात्रिभोज यानी डिनर के लिए सभी वैश्विक नेता एक बार फिर भारत मंडपम के लेवल 2 पर स्थित लीडर्स लाउन्ज में एकत्र होंगे, और वेलकम फोटो खिंचवाएंगे.

  • रात 8:00 बजे से 9:00 बजे तक: सभी नेता डिनर के दौरान एक दूसरे से चर्चा करेंगे.

  • रात 9:00 बजे से 9:45 बजे तक: पहले दिन के सम्मेलन के समापन के लिए सभी लीडर्स लाउन्ज में इकट्ठा होंगे और फिर अपने अपने होटलों के लिए रवाना हो जाएंगे.

सम्मेलने के दूसरे दिन क्या-क्या होगा?

सुबह 8.15 बजे से 9 बजे तक: महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर विदेशी नेताओं और प्रतिनिधियों के प्रमुखों का आगमन होगा, जहां सभी नेता शांति दीवार पर हस्ताक्षर होंगे.

सुबह 9 बजे से 9.20 तक: वैश्विक नेता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इस दौरान गांधीजी के पसंदीदा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी. इसके बाद सभी लीडर्स और प्रतिनिधि भारत मंडपम लीडर्स लाउंज के लिए रवाना होंगे.

सुबह 9.40 बजे से 10.15 बजे तक: भारत मंडपम में नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों का आगमन.

सुबह 10.15 बजे से 10.30 बजे तक: भारत मंडपम के साउथ प्लाजा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन होगा.

सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे: भारत मंडपम के समिट हॉल में तीसरा सत्र 'वन फ्यूचर' का आयोजन होगा. इसके बाद वहां हुई घोषणाओं को अपनाया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×