ADVERTISEMENTREMOVE AD

गांधी की जीवनी के उज्बेकी अनुवाद का विमोचन

गांधी की जीवनी के उज्बेकी अनुवाद का विमोचन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| महात्मा गांधी के जीवन एवं उनके अतुलनीय योगदान को सम्मानित करने के लिए रिपब्लिक ऑफ उज्बेकिस्तान के दूतावास ने रविवार को उनकी जीवनी 'द स्टोरी ऑफ माई लाइफ' के उज्बेकी रूपांतरण के सीमित संस्करण का यहां विमोचन किया।

 इस समारोह में मशहूर उज्बेक फैमिली बैंड ने 'वैष्णव जन तो' की विशेष लाइव प्रस्तुति दी, जिसे हाल ही में महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर उन्हें श्रद्धांजलि देने 124 से अधिक देशों के मशहूर कलाकारों ने प्रस्तुत किया था।

दूतावास की तरफ से जारी बयान के अनुसार, महात्मा गांधी की किताब के उज्बेक अनुवाद का प्रकाशन उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति एच.ई. शवकत मिर्जियोयेव के ऐतिहासिक भारत दौरे के मौके पर किया गया था। दिल्ली में उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति ने भारत के राष्ट्रपति को किताब पेश की थी, जब दोनों राष्ट्राध्यक्ष इस माह राष्ट्रपति भवन में मिले थे।

उज्बेकिस्तान दूतावास ने किताब, 'द स्टोरी ऑफ माई लाइफ' की अनूदित प्रतियां गांधी स्मृति को भेंट कीं।

बयान के अनुसार, इस मौके पर अवार्ड-विनिंग उज्बेक फैमिली ग्रुप 'हवस' के काह्रामोन गुलोमजोनोव ने गांधी जी का प्रिय भजन प्रस्तुत किया।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×