ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई: घाटकोपर इमारत हादसे में शिवसेना नेता के खिलाफ FIR दर्ज 

इमारत गिरने की वजह ग्राउंड फ्लोर पर नर्सिंग होम में रेनोवेशन का काम चलना है

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई के घाटकोपर इलाके में इमारत गिरने की वजह ग्राउंड फ्लोर पर नर्सिंग होम में रेनोवेशन का काम चलना बताया जा रहा है. काम के दौरान बिल्डिंग से पिलर हटा दिया गया था, इस वजह से बिल्डिंग गिर गई.

नर्सिंग होम शिवसेना के एक स्थानीय नेता सुनील सिताप द्वारा चलाया जा रहा था. सुनील सिताप के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के मामले में केस दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस सुनील को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

घटनास्थल पर पहुंचे सीएम फडनवीस

दिल्ली में राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह से लौटने के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस शाम को घटनास्ठल पर हालात का जायजा लेने पहुंचे. फडणवीस ने मामले की जांच का आदेश दिया है और निगम आयुक्त अजय मेहता से 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

शिवसेना नेता के नर्सिंग होम संचालित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी इस हादसे के लिए जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अगर किसी के जानबूझ कर की गई कार्रवाई से बिल्डिंग नीचे आई है तो उसपर मनुष्यहत्या का केस दाखिल किया जाएगा.
देवेंद्र फडणवीस, सीएम, महाराष्ट्र
यह इमारत बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के खतरनाक इमारकों की सूची में शामिल थी और छह महीने पहले ही उसे खाली करने का नोटिस जारी किया गया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हादसे को लेकर जाॅइंट कमिश्नर ने भी बयान दिया है.

पहली नजर में, यह पता चला है कि अभियुक्त की ओर से इमारत में अवैध निर्माण करवाया जा रहा था. इसे लेकर जांच चल रही है.
जाॅइंट कमिश्नर लाॅ एंड आॅर्डर

मंगलवार सुबह चार मंजिला आवासीय इमारत के ढह जाने से 12 लोगों की मौत हो गई और करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए.

पूरी खबर पढ़ें-

मुंबई के घाटकोपर में चार मंजिला इमारत गिरी, 12 की मौत, 11 घायल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×