ADVERTISEMENTREMOVE AD

Uttarakhand : केदारनाथ मंदिर के पीछे ग्लेशियर खिसका,मंदिर को कोई नुकसान नहीं

केदारनाथ मंदिर के पीछे फिर हिमस्खलन, मंदिर को कोई नुकसान नहीं, जनहानि भी नहीं

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
केदारनाथ, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। केदारनाथ में लगातार एवलॉन्च आने का सिलसिला जारी है। अभी 10 दिन पहले ही केदारनाथ के पीछे चोराबारी ग्लेशियर के ऊपर एवलॉन्च आया था। वही आज सुबह सुबह 6:00 बजे के लगभग केदारनाथ की पहाड़ियों पर श्रद्धालुओं को बर्फीला तूफान देखने को मिला। बर्फीला तूफान देख श्रद्धालु केदारनाथ में भयभीत हो गए। चंद दिनों के अंदर ही यह केदारनाथ की पहाड़ियों पर दूसरा बर्फीला तूफान है। जानकारी के अनुसार अभी तक किसी भी नुकसान की कोई खबर नहीं है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मुआयना करने जा रही हैं।

आपको बता दें कि, हिमालय क्षेत्र में आज सुबह एक फिर हिमस्खलन हुआ है। लेकिन केदारनाथ मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि केदारनाथ की पहाड़ियों पर हिमस्खलन हुआ है। लेकिन मंदिर सुरक्षित है। मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

--आईएएनएस

स्मिता/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×