शाम चार बजे पणजी और देहरादून में भाजपा विधायक दल की बैठक के दौरान इसकी घोषणा की जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि पणजी में बैठक के करीब दो घंटे बाद भाजपा विधायक दल के नेता राज्य के राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का औपचारिक दावा पेश करेंगे।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और एल. मुरुगन विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए तटीय राज्य पहुंचेंगे।
गोवा बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि नई राज्य सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को होगा।
इस बीच, देहरादून में भाजपा मुख्यालय में बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी शामिल होंगी।
पार्टी के एक नेता ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्य आज सुबह 11 बजे शपथ लेंगे और शाम को 4.30 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी और राज्य के नए मुख्यमंत्री का चुनाव होगा।
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा में सरकार गठन पर चर्चा के लिए रविवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की बैठक हुई।
पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा कि चर्चा का मुख्य एजेंडा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री तय करना था। पार्टी के दो-तिहाई बहुमत हासिल करने के बावजूद पुष्कर सिंह धामी विधानसभा चुनाव हार गए है।
इसके अलावा रविवार को, भाजपा ने मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में एन. बीरेन सिंह के नाम की घोषणा की।
--आईएएनएस
एमएसबी/आरएचए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)