गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अपील के बाद गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने दार्जिलिंग में अपना अनिश्चितकालीन बंद वापस ले लिया है. गोरखालैंड की अलग मांग करते हुए जीजेएम ने 104 दिन पहले अनिश्चितकालीन बंद बुलाया था.
मंगलवार को जीजेएम चीफ बिमल गुरुंग ने एक ऑडियो मैसेज के जरिए बंद को वापस लिए जाने का ऐलान किया. बुधवार सुबह 6 बजे से बंद खत्म हो जाएगा.
राजनाथ सिंह ने की थी अपील
इससे पहले राजनाथ सिंह ने जीजेएम के नेताओं से बंद खत्म करने की अपील करते हुए बैठक की बात कही थी. राजनाथ सिंह ने अपील में कहा था,
मैंने होम सेक्रेट्री को एक दिन के अंदर ही एक ऑफिशियल मीटिंग करने का आदेश दिया है. इसमें सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. मैं जीजेएम और इसके नेता बिमल गुरुंग से भी त्यौहार के मौसम को देखते हुए बंद वापस लेने की अपील करता हूं, ताकि क्षेत्र के हालात सामान्य हो सकें.
इस साल 15 जून को अलग राज्य की मांग करते हुए जीजेएम ने दार्जिलिंग में अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया था. मुद्दे को सुलझाने के लिए जीजेएम ने केंद्र से बंगाल सहित एक त्रिपक्षीय बैठक की मांग की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)