ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST पर जारी है जंग, कांग्रेस ने किया जश्न के बॉयकॉट का ऐलान

कांग्रेस के नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस GST लागू करने लिए हो रहे कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

30 जून की आधी रात को होने वाले जीएसटी लॉन्च कार्यक्रम में कांग्रेस शामिल नहीं होगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने ये ऐलान किया.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया है. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद ही कांग्रेस ने अपना अंतिम फैसला लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ नेताओं का मानना है कि जीएसटी को जल्दबाजी में लागू किया जा रहा है और सभी पक्षों को ध्यान में नहीं रख गया है जिसकी वजह से छोटे व्यापारियों और कारोबारियों के लिए समस्याएं बढ़ सकती हैं.

पहले ही बहिष्कार कर चुकी है टीएमसी

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है. उनका कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था अभी जीएसटी को अपनाने के लिए तैयार नहीं है.

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी भी जीएसटी लागू करने के मामले में सरकार की तरफ से जल्दबाजी दिखाए जाने को लेकर भी सवाल उठाया और कहा कि बीजेपी ने विपक्ष में रहने के दौरान इस प्रणाली का विरोध किया था.

30 जून की मध्‍यरात्रि को लॉन्च होगा जीएसटी

एक जुलाई से पूरे देश में एक टैक्‍स के रूप में लागू होने जा रहे जीएसटी के मद्देनजर 30 जून की आधी रात को संसद में खास कार्यक्रम का आयोजन होगा.

इसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी रात के 12 बजे App के जरिये जीएसटी को लॉन्च करेंगे. इस विशेष आयोजन के लिए सेंट्रल हॉल को तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में करीब 1500 लोग हिस्सा लेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×