ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात चुनाव:कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी,4 सीटों पर बदले कैंडिडेट

दूसरी लिस्ट में इन 13 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 13 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. इस लिस्ट में 9 नये उम्मीदवार शामिल हैं, जबकि 4 सीटों पर उम्मीदवार बदले गये हैं.

इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 77 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. लिस्ट जारी होने के बाद ही पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया था. वहीं टिकट को लेकर पार्टी के भीतर भी कुछ जगहों पर विरोध हुआ था. माना जा रहा है कि दूसरी लिस्ट में चार सीटों पर बदलाव बगावत का ही असर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन सीटों पर बदले उम्मीदवार

उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में चार सीटों पर उम्मीदवार बदले गये हैं. इनमें जूनागढ़ सीट पर अमित ठुमर का टिकट काटकर अब भीकाभाई जोशी को उम्मीदवार बनाया गया है.

वहीं भरुच सीट पर किरण ठाकोर का टिकट काटकर अब जयेश पटेल को टिकट दिया गया है. सूरत की कामरेज सीट से निलेश कुंभाणी का टिकट भी काट दिया गया है. उनकी जगह अशोक जीरावाला को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा वरच्छा रोड सीट से प्रफुल भाई तोगड़िया की जगह धीरूभाई गजेरा को उम्मीदवार बनाया गया है.

0

स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी

कांग्रेस ने सोमवार सुबह गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, अशोक गहलोत, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू समेत कुल 40 नेताओं को इलेक्शन कैंपेनिंग की जिम्मेदारी दी गई है.

9 और 14 दिसंबर को होगी वोटिंग

गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण की वोटिंग 9 और दूसरे चरण की वोटिंग 14 दिसंबर को होगी. पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों और दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. वोटों की काउंटिंग 18 दिसंबर को होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×