ADVERTISEMENT

'हमारी तो जिंदगी उजड़ गई'.. Morbi हादसे में बच्चों को खोनेवाले परिवारों का दर्द

Gujarat Morbi Bridge: Morbi Bridge: एक दिन में 3 लड़कों की अंतिम यात्रा, पीड़ित परिवार नें मांगा न्याय

Published
न्यूज
4 min read
'हमारी तो जिंदगी उजड़ गई'.. Morbi हादसे में बच्चों को खोनेवाले परिवारों का दर्द
i
Hindi Female
listen to this story

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

इरफान कासमानी (41) जब 29 अक्टूबर को गुजरात के मोरबी से शादी में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के मालेगांव जाने के लिए निकले थे, तो उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि वे जब अपने घर वापस लौटेंगे तो उन्हें सबसे छोटे बेटे की मौत की खबर मिलेगी.

अपने घर में परिवारवालों और दोस्तों के साथ बैठे इरफान ने कहा कि,

"हमारा तो जिंदगी उजड़ गया." मोरबी में केबल ब्रिज (Morbi Bridge) गिरने से जान गंवाने वालों में उनका 14 साल बेटा अरमान भी शामिल है.
ADVERTISEMENT

जैसे ही इरफान ने अपनी आपबीती सुनाई तभी पास की एक मस्जिद से अजान की आवाज आई जिसके बाद वे एक क्षण रुके और अपनी आंखें बंद की और रोते हुए प्रार्थना करने लगे.

मोरबी पुल हादसे में निसार (बाएं), अरमान, (बीच में) और एजाज (दाएं) की जान चली गई

फोटो- क्विंट

29 अक्टूबर को इरफान अपने चचेरे भाई-बहन यूनुस कासमानी (43) और फेमिदा इकबाल (38) और अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के मालेगांव में एक शादी में शामिल होने के लिए निकल गए थे. तब उनके बच्चे रियाज (16), अरमान (14) और निसार (18) मोरबी में ही रुक गए थे. फिर अरमान के बड़े भाई शाहिल (18) ने उन्हें शादी में यह बताने के लिए फोन किया कि तीनों लड़के और उनका दोस्त एजाज अब्दुल मोहम्मद (18) मोरबी पुल पर गए थे जो गिर गए हैं.

मोरबी पुल हादसे में फेमिदा इकबाल ने अपने बेटे निसार को खो दिया

फोटो- क्विंट

उस दिन मोरबी पुल पर जाने वाले चार लड़कों अरमान, निसार, रियाज और एजाज में से केवल रियाज ही इस हादसे में बच गया, लेकिन वह बुरी तरह से घायल हो गया है और मोरबी के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

निसार के माता-पिता फेमिदा और इकबाल ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. इकबाल ने हाथ जोड़कर कहा, "फिलहाल बात नहीं कर सकते हैं." फेमिदा अभी भी सदमे में हैं और लगातार रो रही थी.

ADVERTISEMENT

मृतक लड़कों के माता-पिता जब घर लौटे तभी उनके बच्चों के शव मुर्दा घर से लाए गए थे

हादसे का शिकार हुए लड़कों के माता-पिता तो मालेगांव गए हुए थे. इस बीच उनके रिश्तेदारों ने लड़कों की तलाश की. दो लड़कों को ढूंढने में तो करीब 9 घंटे लग गए. अरमान उन्हें तड़के 3.30 बजे मिला और निसार की लाश उन्हें तड़के 4 बजे मुर्दा घर से मिली.

सुबह 9 बजे जब मृतक लड़कों के माता-पिता घर लौटे तब उनके शवों को घर लाया गया.

इस हादसे में बाल बाल बचे रियाज की कंधे की हड्डी में चोट आई है, दाहिने हाथ में फ्रैक्चर है और सिर और चेहरे पर कई टांके लगे हैं.

इरफान कासमानी ने अपने बेटे अरमान को खोया

फोटो- क्विंट

इरफान ने कहा, "अरमान पढ़ना चाहता था. वह 12वीं कक्षा खत्म करने के बाद आगे और पढ़ना चाहता था."

उन्होंने बताया कि निसार 12वीं कक्षा के बाद अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए नौकरी की तलाश में था. इरफान ने कहा,

"जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवारों को न्याय मिलना चाहिए. इस पुल को हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए. पुल पर केवल 100 लोगों तो झेलने की क्षमता थी लेकिन उन्होंने 500-700 लोगों को जाने दिया."
ADVERTISEMENT

पड़ोस में भी छाया माताम

जहां अरमान और निसार को 31 अक्टूबर की सुबह दफनाया गया, वहीं कासमानी परिवार से महज 20 मीटर की दूरी पर रहने वाले एजाज के लिए एक ताबूत तैयार था. एजाज के पिता अब्दुल मोहम्मद (45) ने केवल इतना कहा कि, "अभी ले जाना है उससे थोड़ी देर में".

एजाज की अंतिम यात्रा से पहले 

फोटो- क्विंट

एजाज के चाचा रजाक ने कहा, "वो बहुत शरारती था पर नेक लड़का था, सबकी बहुत मदद करता था." एजाज के परिवार वालों से ज्यादा बात नहीं पाई.

पास में ही रहने वाले एक व्यक्ति हनीफ ने कहा कि, "किसे पता था कि एक दिन में चार परिवारों के घर माताम छा जाएगा. भले ही आप अपने आसपास रहने वाले लोगों के साथ रोजाना बातचीत नहीं करते पर आप उन सभी को जानते हो, आप उन्हें त्योहारों पर मिलते हो."

एजाज के रिश्तेदार

फोटो- क्विंट

ADVERTISEMENT

मृतकों के घरवालों को न्याय की दरकार

शोक और दुख में कासमानी अब जिम्मेदार लोगों से जवाब और अपने बच्चों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. इरफान के भाई अल्ताफ ने कहा, "वे पुल पर 400-500 लोगों को कैसे अनुमति दे सकते हैं, जो केवल 100-150 लोगों का भार झेल सकता है? छह महीने की अवधि में सिर्फ 2 करोड़ रुपये में पुल की मरम्मत कैसे की गई? जवाबदेही होनी चाहिए."

यह पुल सात महीने तक बंद रहा इसे फिर से खोलने की प्रक्रिया में चूक का आरोप लगाया जा रहा है, वहीं इस मामले में मोरबी पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक कमेटी कथित उल्लंघन की जांच कर रही है. आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या 134 है, जिनमें से कम से कम 50 की उम्र 18 वर्ष से कम है. दो लोग अभी भी लापता हैं, मच्छू नदी में लगातार दूसरे दिन तलाशी अभियान जारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×