ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gujrat: वलसाड में टीचर पर 10 छात्रों की पिटाई का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांच रिपोर्ट में पता चला गै कि सोमरागिनीबेन ने खड़की प्राथमिक विद्यालय के 10 आदिवासी छात्रों को पीटा था

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
वलसाड (गुजरात), 9 जनवरी (आईएएनएस)। सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका को दस आदिवासी छात्रों को देर से रिपोर्ट करने पर पीटने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। वलसाड जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी बी.डी. बरैया ने खड़की गांव के प्राथमिक विद्यालय की मुख्य शिक्षिका सोमरागिनीबेन मनत को शुक्रवार देर रात स्कूल पहुंचने पर 10 आदिवासी छात्रों को पीटने की शिकायत के बाद निलंबित कर दिया।

बरैया ने सोमवार को आईएएनएस को बताया, जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि मुख्य अध्यापिका सोमरागिनीबेन ने खड़की प्राथमिक विद्यालय के 10 आदिवासी छात्रों को पीटा था। छात्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराना पड़ा था। रिपोर्ट के आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच कराई जाएगी।

अभिभावकों द्वारा धरमपुर थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार, शुक्रवार को सर्वोदय आश्रम शाला में रहने वाले और खड़की गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले 10 छात्र सुबह की प्रार्थना के लिए देर से पहुंचे थे, इस बात से नाराज होकर शिक्षिका ने उनकी पिटाई की।

पुलिस उप निरीक्षक जे.जे. थानाध्यक्ष ने बताया कि डाभी ने शिक्षिका को शनिवार को गिरफ्तार कर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई।

--आईएएनएस

सीबीटी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×