ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्राम नमाज विवाद: मुस्लिम संगठनों का फैसला, 18 जगह जुमे की नमाज अदा करेंगे

गुरुग्राम नमाज विवाद : मुस्लिम संगठनों का फैसला : 18 जगह जुमे की नमाज अदा करेंगे

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्राम में खुले स्थानों पर जुमे की नमाज आयोजित करने के सिलसिले में मुस्लिम नेशनल फोरम और गुरुग्राम इमाम संगठन के मौलवियों ने सोमवार को जिला प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन में फैसला किया कि जुमे की नमाज मस्जिद, मदरसा और वक्फ बोर्ड की जमीन पर 12 जगहों पर आयोजित किया जाएगा, जबकि अस्थायी तौर पर छह जगहों पर कुछ दिनों के लिए प्रशासन द्वारा तय रखरखाव शुल्क का भुगतान कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर कोई बाधा डालता है तो मुस्लिम नेशनल फोरम और इमाम संगठन उससे निपटेंगे।

नामित 12 स्थानों में जामा मस्जिद सदर बाजार, राजीव चौक, पटौदी चौक मस्जिद, सेक्टर-57 मस्जिद, ग्राम चौमा, शीतला कॉलोनी, शांति नगर, अतुल कटारिया चौक, देवीलाल कॉलोनी, सराय अलवर्दी मस्जिद, बादशाहपुर और दरबारीपुर रोड-बादशाहपुर शामिल हैं।

इमाम संगठन ने उपायुक्त को अपने ज्ञापन में कहा कि वह गुरुग्राम में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करना चाहता है और मामले में राजनीति को रोकना चाहता है।

इमाम संगठन ने कहा, हमने तय किया है कि 20 जगहों पर जुमे की नमाज नहीं अदा की जाएगी। प्रशासन द्वारा निर्धारित रखरखाव शुल्क का भुगतान कर कुछ दिनों के लिए जुमे की नमाज अदा करने के लिए हमें अस्थायी आधार पर छह जगहों की जरूरत थी। संगठन इसके दस्तावेज भी जमा करेगा।

मुस्लिम नेशनल फोरम के संयोजक खुर्शीद रजाका ने आईएएनएस से कहा, हमने प्रशासन से मस्जिदों, मदरसों और वक्फ बोर्ड की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने की अपील की है, ताकि नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की जा सके।

उधर संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति भी जिला प्रशासन के साथ बातचीत में लगी हुई थी, जिसमें मांग की गई थी कि मुसलमानों को मुस्लिम बहुल पड़ोस के बाहर खुले में नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

एक दक्षिणपंथी समूह के सदस्य राजीव मित्तल ने आईएएनएस को बताया, संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति और गुरुग्राम इमाम संगठन ने जिला प्रशासन के साथ बैठक में तय किया है कि जुमे की नमाज 12 जगहों पर होगी, जबकि अस्थायी तौर पर छह जगहों पर जुमे की नमाज भी तय की गई और रखरखाव शुल्क अदा कर दी जाएगी।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×