ADVERTISEMENTREMOVE AD

'माउथ फ्रेशनर खाते खून की उलटी आने लगी'- FIR में गुरुग्राम के रेस्टोरेंट पर क्या आरोप?

Gurugram Restaurant: पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पीड़ितों का आरोप है कि उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद किसी ने भी उनकी मदद नहीं की.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर 90 के लॉ फोरस्ता रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर (Mouth Freshner) खाने से पांच लोगों की हालत गंभीर हो गई है. पीड़ितों का आरोप है कि माउथ फ्रेशनर खाने की वजह से उनके मुंह में जलन होने लगी. साथ ही मुंह से खून भी आने लगा और उल्टियां होने लग गईं. आरोप लगाया गया कि उन्हें माउथ फ्रेशनर की जगह ड्राई आइस दे दिया गया था. फिलहाल पुलिस ने लॉ फोरस्ता रेस्टोरेंट के मैनेजर गगनदीप सिंह को गिरफ्तार किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पीड़ितों का आरोप है कि उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची.

पीड़ितों की शिकायत पर रेस्टोरेंट मालिक और स्टाफ के साथ खेड़कीदौला थाना में केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा निवासी अंकित कुमार ने पुलिस को शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि शनिवार (2 मार्च) रात वह अपनी पत्नी नेहा सभरवाल, अपने दोस्त माणिक गोंडका और उनकी पत्नी प्रितिका रुस्तगी, दीपक अरोड़ा और उनकी पत्नी हिमानी के साथ डिनर के लिए गए थे.

अंकित कुमार ने शिकायत में कहा कि लॉ फोरस्ता रेस्टोरेंट में रात के खाने के बाद अमृतपाल कौर नाम के रेस्तरां के एक वेटर ने हमें माउथ फ्रेशनर दिया. अंकित कुमार ने बताया कि वह अपनी एक साल की बेटी को गोद में लिए हुए थे. इसलिए उन्होंने माउथ फ्रेशनर नहीं खाया. उनके साथ गए अन्य सदस्यों ने और उनकी पत्नी ने माउथ फ्रेंशनर खाया तो उनकी तबीयत खराब होने लगी. उसने रेस्तरां में पूछा कि आपने हमें क्या खिलाया है?

"माउथ फ्रेशनर बताकर ड्राई आइस खिलाया"

अंकित ने रेस्तरां में पूछा कि आपने हमें क्या खिलाया है. इसके बाद वेटर ने एक खुला पॉलिथीन का पैकेट सामने रख दिया.

अंकित ने FIR में कहा है, "बेहद खराब हालत में होने के बावजूद रेस्टोरेंट स्टाफ ने हमारी मदद नहीं की. हमने डॉक्टर को माउथ फ्रेशनर का पैकेट दिखाया गया, जिसे डॉक्टर ने ड्राई आइस बताया. डॉक्टर के मुताबिक, यह एक घातक एसिड है, जिससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है."

खेड़कीदौला पुलिस थाना में केस दर्ज करके पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने कहा कि अलग-अलग धाराओं के तहत आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है.

पीड़ितों की कैसी है हालत?

पुलिस की जानकारी के मुताबिक, सूखा बर्फ खाने वाले 5 लोगों में 3 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 2 पीड़ितों का इलाज अब भी चल रहा है, हालांकि इनकी तबीयत पहले से बेहतर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×