ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेवाड़ी के बाद गुरुग्राम के बच्‍चे बोले-मेरा स्कूल भी 12वीं तक करो

गुरुग्राम के कादरपुर में धरने पर बैठे 170 छात्र-छात्राएं

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा के रेवाड़ी में हाईस्कूल को सीनियर सेकेंडरी में अपग्रेड किए जाने की मांग को लेकर हुए अनशन के बाद अब गुरुग्राम में भी ऐसी ही मांग उठी है. गुरुग्राम के कादरपुर में स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राएं स्कूल को बारहवीं तक किए जाने की मांग को लेकर स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.

कादरपुर स्कूल के करीब 170 छात्र-छात्राओं ने विद्यालय को 12वीं तक किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि जबतक खट्टर सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती तबतक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेवाड़ी में भी हुआ था प्रदर्शन

इससे पहले हरियाणा के रेवाड़ी में स्कूल को 12वीं तक कराए जाने की मांग को लेकर छात्राएं भूख हड़ताल पर बैठ गई थीं. करीब एक हफ्ते की भूख हड़ताल के बाद आखिरकार खट्टर सरकार को छात्राओं के आगे झुकना पड़ा. सरकार ने तत्काल स्कूल को 12वीं तक किए जाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया. अनशन खत्म होने के दो दिन के भीतर ही स्कूल में 11वीं और 12वीं क्लास में बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×