ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gyanvapi:हिंदू पक्ष का शिवलिंग मिलने का दावा,वाराणसी कोर्ट ने कहा-सील कर दें जगह

कोर्ट ने कहा-वादीगण ने कहा है कि वहां शिवलिंग मिला है, इसलिए उसे संरक्षित किया जाना आवश्यक है.

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम आज पूरा हो गया. इस बीच हिंदू पक्ष की तरफ से वादी लक्ष्मी के पति सोहनलाल आर्य ने दावा किया कि जिसकी नंदी प्रतीक्षा कर रही थी, वह बाबा मिल गए हैं. इसके बाद वकील हरिशंकर जैन "शिवलिंग" मिलने वाली जगह को सील करने की याचिका लेकर वाराणसी कोर्ट पहुंच गए. कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए तत्काल वाराणसी जिला प्रशासन को आदेश दिया कि जिस स्थान पर शिवलिंग प्राप्त हुआ है, उस स्थान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

याचिका में कहा गया- "शिवलिंग" पाया गया है

याचिका में कहा गया था कि आज दिनांक 16-5-22 को शिवलिंग, मस्जिद कॉम्पलेक्स के अंदर दौरान कमीशन पाया गया है. यह बहुत ही महत्वपूर्ण साक्ष्य है, इसलिए सीआरपीएफ कमांडेंट को आदेशित किया जाए कि वह इसे सील कर दें. जिलाधिकारी वाराणसी को आदेशित किया जाए कि वहां मुसलमानों का प्रवेश वर्जित कर दें. मात्र 20 मुसलमानों को नमाज अदा करने की इजाजत दी जाए और उन्हें वजू करने से भी तत्काल रोक दिया जाए.

इसके बाद कोर्ट ने कहा, वादीगण द्वारा कहा गया है कि कमीशन मस्जिद कॉम्प्लेक्स में शिवलिंग प्राप्त हुआ है. इसलिए उसे संरक्षित किया जाना अति-आवश्यक है. न्यायहित मे प्रार्थना पत्र स्वीकार किये जाने योग्य है. इसके बाद कोर्ट ने अपना आदेश सुनाया.
0

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, जिला मजिस्ट्रेट वाराणसी को आदेशित किया जाता है कि जिस स्थान पर शिवलिंग प्राप्त हुआ है, उस स्थान को तत्काल प्रभाव से सील कर दें और सील किए गए स्थान पर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया जाता है. जिला मजिस्ट्रेट वाराणसी, पुलिस कमिश्नर को आदेशित किया जाता कि जिस स्थान को सील किया गया है, उस स्थान को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने की पूर्णत व्यक्तिगत जिम्मेदारी उपरोक्त अधिकारियों की होगी.

जिलाधिकारी ने कहा- कोई भी दावा, उस व्यक्ति की राय हो सकती है

जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण पर कहा कि वाराणसी के ज्ञानवापी, श्रृंगार गौरी कोर्ट कमिशन सर्वे को लेकर अगर किसी ने कोई बात कही है या किसी बात का दावा किया है तो यह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है. ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में कोर्ट कमिश्नर द्वारा रिपोर्ट पेश करने के बाद कोई भी बात कोर्ट के द्वारा ही बताई जाएगी. किसी की बात पर कोई ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×