ADVERTISEMENTREMOVE AD

Haridwar- Ayodhya Aastha Special Train: हरिद्वार और अयोध्या के बीच "आस्था स्पेशल ट्रेन" शुरू

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार से अयोध्या जाने वाली "आस्था स्पेशल ट्रेन" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Haridwar- Ayodhya Aastha Special Train: अयोध्या में रामलला (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने के बाद से ही दर्शन करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है. हर कोई बस एक बार दर्शन करना चाहता है. इसके लिए लोग दूर-दूर से अयोध्या नगरी पहुंच रहे हैं. राम मंदिर के दर्शन में सुविधा के लिए उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार से अयोध्या के बीच एक नई ट्रेन की शुरूआत की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदेश से पहली "आस्था स्पेशल ट्रेन" शुरू

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार, 29 जनवरी को राम भक्तों को बड़ी सौगात दी. सीएम धामी ने हरिद्वार से अयोध्या जाने वाली "आस्था स्पेशल ट्रेन" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा "हरिद्वार रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली 'आस्था स्पेशल ट्रेन' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन से 1504 श्रद्धालु प्रथम रवानगी में अयोध्या पहुंचकर श्री रामलला का दर्शन करेंगे. इस ट्रेन के संचालन से हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून सहित गढ़वाल व कुमाऊं क्षेत्र के रामभक्तों को सुविधा मिलेगी.

पहले दिन करीब 1,500 राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना

पहले दिन ट्रेन से करीब 1,500 राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना हुए. 'जय श्री राम' के जयकारे के साथ सीएम ने कहा कि ट्रेन अयोध्या के लिए जा रही है, इसके संचालन से समूचे राज्य के राम भक्तों को लाभ मिलेगा. इसके लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति प्रदेश की जनता आभारी है.

प्राण प्रतिष्ठा के दिन मुख्यमंत्री धामी ने कहा था कि वो अयोध्या के लिए देहरादून या हरिद्वार से सीधी ट्रेन की सौगात जनता को देंगे. पहले हरिद्वार से आस्था स्पेशल ट्रेन 25 जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना होनी थी. सभी भक्तों की सीट बुक हो चुकी थी. लेकिन, अयोध्या में भक्तों की संख्या बढ़ने के कारण ट्रेन को रद्द कर दिया गया था. अब ट्रेन को सोमवार को रवाना किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×