हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Haridwar हाईवे पर तीन लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व

Haridwar: हरिद्वार में हाईवे पर इस व्यवस्था से कुछ जगहों पर जाम की स्थिति बन रही है

Published
न्यूज
1 min read
Haridwar हाईवे पर तीन लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व
i
Hindi Female
listen
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुवार को पंचक समाप्त होने से पहले हरिद्वार में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में हरिद्वार के शहरी क्षेत्र में आज से हाईवे की तीन लेन कांवड़ियों के रिजर्व कर दी गई हैं। हरिद्वार शहर में यह व्यवस्था आज से लागू कर दी गई है, जबकि देहात क्षेत्र में यह व्यवस्था कल सुबह से लागू होगी।

21 जुलाई यानी आगामी गुरुवार से खत्म होने जा रहे पंचक से पहले हरिद्वार में कांवड़ियों के आने का सिलसिला तेज हो गया है। जल भरकर वापस जाने वाले कांवड़ियों के लिए प्रशासन ने हाईवे की तीन लेन को कांवड़ियों के लिए रिजर्व कर दिया है। जबकि तीन लेन को आवाजाही के लिए रखा गया है।

हरिद्वार एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि इस व्यवस्था से हाईवे पर जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही है। हरिद्वार शहरी क्षेत्र में आज मंगलवार से आधा हाईवे यानी तीन लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व कर दी गई है, जबकि यह देहात क्षेत्र में कल सुबह यानी बुधवार से यह से प्लान लागू होगा।

हरिद्वार में हाईवे पर इस व्यवस्था से कुछ जगहों पर जाम की स्थिति बन रही है, जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर वाहनों की गति धीमी होने के कारण हाईवे पर कई जगह जाम की स्थिति बन रही है। पुलिस प्रशासन का प्रयास है कि एक लाइन में एक ही वाहन चले, ताकि कहीं पर जाम की स्थिति ना बने। अब इसी व्यवस्था में पुलिस प्रशासन जुट गया है।

--आईएएनएस

स्मिता/एएनएम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×