हरियाणा के गुरुग्राम (Gurgaon) के सेक्टर 109 में 'चिंतल्स पैराडाइसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स' के डी टावर में छठे फ्लोर की छत का हिस्सा गिर गया, जिसमें एक शख्स की मौत की खबर है. हादसे के बाद घटना स्थल पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रात से बचाव कार्य में लगी हैं और मलबे में फंसे हुए लोगों को निकालने में जुटी हैं. हादसा रात में हुआ था, लेकिन बचाव का काम सुबह तक जारी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया
"गुरुग्राम में पैराडाइसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में अपार्टमेंट की छत के दुर्भाग्यपूर्ण रूप से गिरने के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी बचाव एवं राहत कार्य में व्यस्त हैं. व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा और सबकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं"
हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टावर के छत के गिरने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: हरियाणा
Published: