ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी, भूस्खलन का भी खतरा

आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर में मौसम को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
श्रीनगर, 28 जुलाई (आईएएनएस)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के लिए गंभीर मौसम की चेतावनी जारी की, जिसमें व्यापक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई, जिससे अचानक बाढ़, भूस्खलन और निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है।

आईएमडी के निदेशक सोनम लोटस ने कहा, वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर बादल छाए हुए हैं और पुंछ, राजौरी, रियासी और पड़ोस के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो रही है।

उन्होंने कहा, व्यापक रूप से रुक-रुक कर बारिश 30 तारीख तक जारी रहने की संभावना है। कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की भी संभावना है।

इससे निचले इलाकों में अचानक बाढ़, भूस्खलन और जलभराव हो सकता है।

लोगों को एक बार फिर बहुत सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है क्योंकि सभी नदियों में जल स्तर बढ़ गया है। साथ ही पहाड़ी और भूस्खलन, मडस्लाइड संभावित क्षेत्रों पर उद्यम नहीं करने को कहा गया है।

--आईएएनएस

एसएस/आरजेएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×