दिल्ली और एनसीआर में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह के कई इलाकों में पानी भर गया है. सड़कें तालाब बन गई हैं. एयरपोर्ट के पास जलभराव की वजह से बस में पानी में घुसा गया, जिसमें कई लोग फंस गए. वहीं दिल्ली के राजपथ पर भी पानी भरा है, जिससे ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
इंडिया गेट पर भी पानी भरा हुआ है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली और एनसीआर में आज मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है, वहीं नोएडा और गुड़गांव में बारिश की वजह से काफी परेशानी हो रही है, कई जगह से जलभराव की खबरें सामने आ रही हैं.
ह
UP के कई शहरों में बारिश
यूपी की राजधानी लखनऊ में भी रात से ही बारिश जारी है. मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. 28 जुलाई को राज्य के अधिकांश स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है. और 29 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश की संभावना है
मध्यप्रदेश में भी बारिश
मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. , शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड, राजगढ़, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और टीकमगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)