शनिवार सुबह दिल्ली में मौसम बेहद ठंडा रहा है. दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में रुक-रुक कर बरसात हो रही है. दिल्ली एनसीआर के अलावा पंजाब हरियाणा और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में भी हल्की बारिश हो रही है.
बदलते मौसम के कारण सुबह से ही दिल्ली में बादलों के चलते अंधेरा छाया हुआ है. वहीं हिमाचल और उत्तराखंड के क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण हिमाचल और कश्मीर में छुट्टियां मनाने गए पर्यटक फंस गए हैं.
यातायात सेवाएं बाधित, फंस गए पर्यटक
दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम की इस करवट के कारण रेल और हवाई सेवाएं बाधित हो रही हैं. दिल्ली आने वाली करीब 70 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं 16 ट्रेनों के समय को बदला गया है. साथ ही 7 ट्रेनें रद्द की गईं हैं.
वहीं भारी बर्फबारी के चलते हिमाचल में शिमला और कुफरी जैसे पर्यटन स्थलों को जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए हैं. इसके चलते इन क्षेत्रों में गए पर्यटकों को वापस घर आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
कश्मीर में भी बर्फबारी के चलते आम जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा है. साथ ही श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के चलते श्रीनगर देश के सभी हिस्सों से कट गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)