ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल:किन्नौर जिले में फटा बादल,गाड़ियां बहीं, सड़कों पर मलबा, बाढ़ जैसे हालात

Cloud Burst: किन्नौर में बादल फटने के बाद आई बाढ़ की चपेट में कई वाहन बह गए

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर जिले (Kinnaur Cloudburst) में बादल फट गया. इसके बाद यहां का मंजर खतरनाक हो गया, भारी बाढ़ (Floods) आई जिससे तबाही मची है. हालांकि बाढ़ में किसी की भी जान नहीं गई है. लेकिन कई बगीचों, वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बादल फटने की घटना किन्नौर जिले के कामरू गांव में हुई है. इस गांव के पास स्थित पहाड़ों मे बादल फटे जिसके बाद बाढ़ जैसे हालात हुए. नाले में ऊफान आ गया. ऐसे में नाले के आसपास खड़ी कई वाहन बाढ़ की चपेट में आ कर बह गई. हालांकी अबतक इस बाढ़ में किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है.

पानी की वजह से कामरू गांव में सेब के बगीचे और मकानों को भारी नुकसान हुआ है. इस बाढ़ के साथ नाले मे बड़े-बड़े पत्थर भी आए जिससे नाले के आसपास नुकसान हुआ. फिलहाल प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं ओर नुकसान का जायजा ले रहे हैं.
0

इसी तरह हांगरंग घाटी के लिटूक डोगरी में भी बादल फटने से नाले में बाढ़ आई है जिसके बाद मकानों समेत सेब बगीचों को भारी नुकसान हुआ है.

जिले में तीन दिनों से मौसम शांत हुआ था और आज अचानक एक बार फिर से मौसम खराब होते ही ऊपरी पहाड़ियों पर बादल फटने की घटना सामने आई है लिहाजा जिले के कई इलाकों में एक बार फिर से प्रकृति का कहर देखने को मिल रहा है और नदी नालों मे बाढ़ का सिलसिला दोबारा शुरू हुआ है.

बता दें कि, डीसी किन्नौर तोरुल एस रवीश ने 25 जुलाई तक जिले में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है और लोगों को ऐतिहात बरतने की सलाह भी दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×