ADVERTISEMENTREMOVE AD

Himachal Pradesh में आज वोटिंग, 15 साल के चुनाव नतीजे बता रहे सियासी मिजाज

Himachal Chunav: कैसे रहे हिमाचल प्रदेश के पिछले चुनाव के नतीजे?

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हिमाचल प्रदेश में आज यानी 12 नवंबर 2022 को विधानसभा के वोट डाले जा रहे हैं. प्रदेश में एक ही चरण में वोट डाले जा रहे हैं. 8 दिसंबर को मतगणना होगी और उसी दिन नतीजों की घोषणा होगी. ऐसे में आइए समझते हैं कि प्रदेश में हुए पिछले चुनावों के नतीजे क्या कहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले चुनावों के नतीजे

हिमाचल में कुल 68 सीटों पर चुनाव होगा और सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की जरूरत पड़ेगी. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने पछली बार बहुमत हासिल किया था. बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस के खाते में 21 सीटें आईं थीं.

वहीं 2012 में हुए विधानसभा के चुनावी नतीजों में बीजेपी को 26 सीटें मिली थीं जबकि कांग्रेस की झोली में 36 सीटें आईं थीं.

साल 2007 की बात करें तो बीजेपी ने 41 सीटें जातीं और कांग्रेस ने 23 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

आमतौर पर हिमाचल में हर विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता बदलती है, कभी सत्ता कांग्रेस के हाथों तो कभी बीजेपी का राज होता है.

0

चुनावी मैदान में इस बार होगी 'आप' की एंट्री

हिमाचल प्रदेश के चुनावी रण में बीजेपी और कांग्रेस का दबदबा रहता है लेकिन इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी ने प्रत्‍याशियों की घोषणा भी की है. पहली सूची में चार नेताओं के नाम तय किए हैं. इनमें जिला कांगड़ा के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व सांसद रहे डॉक्‍टर राजन सुशांत हैं. नगरोटा बगवां से उमाकांत डोगरा को प्रत्‍याशी चुना गया है. सिरमौर के पांवटा साहिब से मनीष ठाकुर और लाहुल स्‍पीति से सुदर्शन जस्‍पा को टिकट दिया है.

बता दें कि पार्टी का कोई खास जनाधार इस राज्य में नहीं है लेकिन पार्टी पड़ोसी राज्य पंजाब में सरकार बनाने के बाद पार्टी हिमाचल में सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×