ADVERTISEMENTREMOVE AD

ताइवान में भीषण ट्रेन हादसा- 48 लोगों की मौत, 118 घायल

वाहन के टकराने की वजह से पटरी से उतरी ट्रेन, हादसे में करीब 118 लोग घायल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ताइवान में हुए भीषण सड़क हादसे में 48 लोगों की मौत हो गई है. हुआलिन काउंटी में शुक्रवार का एक ट्रेन के पटरी से उतर गई. अधिकारियों ने कहा है कि जिस ट्रैक पर जानलेवा हादसा हुआ है, उसे ठीक करने में सात दिन लगेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेन में सवार थे 350 से ज्यादा यात्री

ताइवान न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह नौ बजे (स्थानीय समयानुसार), शूलिन, न्यू ताइपे से ताइतुन जा रही (टीआरए) नंबर 408 तारको ट्रेन अचानक बेपटरी हो गई.

एक्सीडेंट का शिकार हुई ट्रेन में 8 डिब्बे थे और 350 से अधिक यात्री सवार थे. टीआरए के अनुसार, एक निर्माण वाहन कथित तौर पर ढलान से लुढ़क गया और ट्रेन से टकरा गया, जिससे यह पटरी से उतर गई. जिसमें कई डब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जिनमें से 5 सुरंग के अंदर फंस गए.

एक्सीडेंट की वजह से रेल यातायात प्रभावित

शुक्रवार को हुए इस ट्रेन हादसे की वजह से ताइवान में दोपहर तक 16 ट्रेनें और 6,398 यात्री प्रभावित हुए. प्रशासन ने बताया कि दुर्घटना में कुल 118 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भेज दिया गया है.

यात्रियों ने कहा कि दुर्घटना बहुत ही भयानक थी. जिसे देखकर लोग घबरा उठे.

“मुझ में इस दृश्य को देखने की हिम्मत नहीं थी. कई लोग वहां मरे पड़े थे. पूरी तरह से अंधेरा था. लोगों को पता नहीं था कि क्या करना है.”
प्रत्यक्षदर्शी

बता दें कि ताइवान में आखिरी बड़ी रेल दुर्घटना अक्टूबर 2018 में हुई थी, जब 18 लोगों की मौत हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×