ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेश के गृहमंत्री का बयान- इस्लामिक स्टेट ने नहीं किया हमला

ढाका रेस्टोरेंट में हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकी हमले में एक नया मोड़ आ गया है. बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने रविवार को कहा कि ढाका हमले के जिहादी बांग्लादेशी आतंकी संगठन से जुड़े थे, न कि इस्लामिक स्टेट समूह से. उन्होंने कहा कि हमला करने वाले जमीयत-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के सदस्य हैं, उनका इस्लामिक स्टेट से कोई संबंध नहीं है.

जबकि बताया जा रहा था कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है. जमीयत-उल-मुजाहिदीन संगठन बांग्लादेश में पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से प्रतिबंधित है.

बांग्लादेश में दो दिन का शोक भी घोषित कर दिया गया है. इस आतंकी हमले के बाद ढाका में हाई अलर्ट जारी है. जिसके बाद पूरा ढाका छावनी में तब्दील हो गया है.

वहीं हमले में मारी गई भारतीय लड़की तारिषि जैन का शव सोमवार को भारत लाया जाएगा. इस हमले के बाद भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.

गौरतलब है कि शुक्रवार रात तकरीबन 7 आतंकियों ने उच्च सुरक्षा वाले गुलशन राजनयिक क्षेत्र स्थित लोकप्रिय रेस्टोरेंट में घुसकर दो दर्जन से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था. करीब 14 घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया, जबकि एक को जिंदा पकड़ लिया गया था. आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत 20 बंधकों के मारे जाने की खबर थी और 13 बंधकों को छुड़ा लिया गया था.

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×