ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘हत्यारी’ महिला के बेटे ने कहा : सच्चाई सामने आने दीजिए

‘हत्यारी’ महिला के बेटे ने कहा : सच्चाई सामने आने दीजिए

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोझिकोड जिले में पति को कथित रूप से साइनाइड मिला भोजन देकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार 47 वर्षीय महिला के बेटे ने कहा कि अपराध हमेशा अपराध होता है और जो लोग अपराध करते हैं उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।

मामले में मुख्य आरोपी जॉली की पांच अन्य लोगों की हत्या के आरोपों में जांच चल रही है। उस पर आरोप है कि 2002 से 2016 के बीच अपने ससुर, सास सहित पांच लोगों की उसी तरीके से उसने हत्या की और मामले में जांच चल रही है।

इन घटनाओं के सिलसिले में अपनी मां की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए रोमो रॉय ने कहा, ‘‘सच्चाई सामने आने दीजिए।’’

महिला के पति रॉय थॉमस की 2011 में हत्या के सिलसिले में उसे और दो अन्य को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस परिवार के पांच अन्य लोगों की मौत की भी जांच कर रही है।

उसके बेटे रोमो रॉय ने संवाददाताओं से कहा वह किसी के बारे में राय नहीं बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जीवन में जो चीजें सोचना भी असंभव है वे हो रही हैं।’’

रॉय के अमेरिका में रह रहे भाई की शिकायत के आधार पर पिछले दो महीने से विशेष जांच दल छह संदिग्ध मौतों के बारे में जांच कर रहा है। ये मौतें 2002 और 2016 के बीच हुई थीं।

जॉली की सास अन्नम्मा थॉमस की मौत जहां 2002 में हुई थी वहीं उनके पति टॉम थॉमस की मौत छह वर्ष बाद 2008 में हुई थी।

इसके बाद उनके बेटे रॉय थॉमस की 2011 में मौत हो गई।

अन्नम्मा के भाई मैथ्यू की मौत 2014 में और दो रिश्तेदार -- सिली और उनकी एक वर्षीय बेटी की मौत 2016 में हुई थी।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×