खूंटी के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दंपति की हत्या के पीछे अंधविश्वास से उपजा आपसी विवाद हो सकता है। इस बाबत ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि यह घटना बीते 5 जनवरी की है। गांव के ही कुछ लोगों ने दंपति के घर पर धावा बोलकर उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी और शवों को जंगल में ले जाकर फेंक दिया। हमलावरों का खौफ ऐसा कि मारे गए दंपति के परिजनों और गांव वालों में से किसी ने भी पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। 4 दिनों के बाद घटना की भनक मिलने पर पुलिस इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान जंगल से दोनों के क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए।
--आईएएनएस
एसएनसी/एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)