फेसबुक डेटा चोरी मामले में इजरायल में भी जांच शुरू हो चुकी है. इजरायल के कानून मंत्रालय ने ये जानकारी दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा मीडिया रिपोर्ट के हवाले से जो डेटा चोरी की खबरें आ रही हैं, उनकी जांच शुरू हो गई है. बता दें कि कैंब्रिज एनालिटिका नाम के एक फर्म पर फेसबुक के 5 करोड़ यूजर्स के डेटा चोरी का आरोप है.
इजरायल के निजता कानून के तहत जिस मकसद के लिए डेटा दिया गया है, उसी काम के लिए उसका इस्तेमाल किया जा सकता है और वो भी उस शख्स की सहमति के बाद.
भारत में भी होगी जांच?
कैंब्रिज एनालिटिका फर्म का लिंक भारत से भी जुड़ रहा है, देश की दो बड़ी पार्टियां बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. इस मामले में भारत सरकार आगे क्या कार्रवाई करेगी, इसका पता नहीं चल सका है. लेकिन कानून मंत्री ने इस डेटा चोरी की रिपोर्ट आने के बाद ही फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग को चेतावनी दी थी. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि फेसबुक साफ-साफ तौर पर जान ले कि अगर जरूरी हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले कैंब्रिज एनालिटिका फर्म के चुनावों के दौरान वोटरों को प्रभावित करने को लेकर बीजेपी-कांग्रेस दोनों भिड़ गए. दोनों ही दल एक दूसरे पर कैंब्रिज एनालिटिका की सेवा लेने का आरोप लगा रहे हैं.
कई और देशों ने फेसबुक पर कस दिया है शिकंजा
यूरोपीय संघ (EU) और ब्रिटेन की संसद के बाद अमेरिका में भी फेसबुक डेटा चोरी के खिलाफ जांच शुरू हो गयी है. अमेरिकी मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, अमेरिका में ग्राहकों और प्रतिस्पर्धा नियामक संघीय व्यापार आयोग ने इस जांच की शुरुआत की है.
यूरोपीय संघ और ब्रिटेन की संसद ने इस मामले को लेकर फेसुबक के मार्क जकरबर्ग को पेश होकर सफाई देने के लिए कहा है. इसके बाद अब अमेरिका में भी सांसदों ने जकरबर्ग को कांग्रेस के सामने पेश होने को कहा है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, संघीय व्यापार आयोग (Federal Trade Commission) इस बात की जांच कर रहा है कि क्या फेसबुक ने कैंब्रिज एनालिटिका को ग्राहकों की जानकारियां देकर नियमों का उल्लंघन किया है.
वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर आयोग ने फेसबुक को उल्लंघन का दोषी पाया, तो उसे हर आरोप पर 40 हजार डॉलर का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)