ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमामी का निवल मुनाफा पिछले साल से 6 फीसदी घटा

इमामी का निवल मुनाफा पिछले साल से 6 फीसदी घटा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 कोलकाता, 27 मई (आईएएनएस)| देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी इमामी लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि उसका समेकित निवल मुनाफा वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले छह फीसदी घटकर 56.09 करोड़ रुपये रह गया।

 वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का निवल मुनाफा 59.73 करोड़ रुपये था।

हालांकि आलोच्य तिमाही में कंपनी का संचालन से प्राप्त राजस्व 639.64 करोड़ रुपये रहा जोकि पिछले साल की समान अवधि के राजस्व 616.97 करोड़ रुपये से चार फीसदी ज्यादा है।

कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में उसका घरेलू कारोबार शीत ऋतु की अवधि लंबी रहने के कारण प्रभावित रहा क्योंकि गर्मी में बिकने वाले उत्पाद जैसे ठंडा तेल, टैल्क और डीओडरंट की बिक्री पर असर पड़ा।

कंपनी ने कहा, "ग्रामीण क्षेत्र का रुझान कमजोर रहने और बाजार में नकदी की हालत प्रतिकूल होने के कारण चौथी तिमाही में मांग पर असर पड़ा।"

इमामी के निदेशक मोहन गोएनका ने कहा, "कृषि क्षेत्र के संकट के कारण ग्रामीण संवृद्धि कमजोर रही। आधुनिक कारोबार उत्साहजनक रहा और इसमें 33 फीसदी की वृद्धि हुई। घरेलू बाजार में नकदी की समस्या इस तिमाही में एक और बाधक रहा।"

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×