ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंदौर में कोरोना से 47 की मौत, 842 बीमार

इंदौर में कोरोना से 47 की मौत, 842 बीमार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
इंदौर, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमण की भयावहता बढ़ती जा रही है। यहां अब तक 47 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है वहीं मरीजों का आंकड़ा 842 हो गया है।

इंदौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात तक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके मुताबिक इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 842 हो गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 47 हो गया है। 40 मरीज ऐसे है ंजो पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और घर जा चुके हैं। अभी इतने ही लगभग 40 लोग इसी कतार में हैं। इनका दूसरा नमूना निगेटिव आता है तो उन्हें भी छुटटी दे दी जाएगी।

उन्होंने आगे बताया है कि बीती रात को जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ये वही लोग हैं जो मरीजों के संपर्क में थे और उन्हें क्वारेंटाइन किया गया था। इसलिए कम्युनिटी स्प्रेड की कोई संभावना नहीं है। पुराने क्षेत्रों जहां मरीज मिले थे उन्हीं क्षेत्रों में एक ही घर से 10-12 लोगों के नमूने पॉजिटिव आ रहे हैं, नए क्षेत्रों से न के बराबर मरीज आ रहे हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के गुरुवार की रात को जारी बुलेटिन के अनुसार भोपाल में मरीजों की संख्या 196 हो गई है। इसके अलावा जबलपुर में 13, ग्वालियर छह, उज्जैन में 30, मुरैना में 14, खरगोन में 39, बड़वानी में 22, छिंदवाड़ा चार, विदिशा 13, होशंगाबाद 16, खंडवा 33, देवास 17, रतलाम 12, रायसेन में आठ, धार में छह, शाजापुर में पांच, मंदसौर में सात, श्योपुर में तीन व आगर मालवा में चार, शिवपुरी, रतलाम सतना में दो-दो और बैतूल, अलिराजपुर, सागर, टीकमगढ व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं ।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में मौत का आंकड़ा 63 हो गया है। अब तक इंदौर में 47, उज्जैन में छह, भोपाल में पांच, खरगोन में तीन और देवास व छिंदवाड़ा में एक-एक मौत हुई है। वहीं अब तक 65 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके है। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 39 हैं।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×