हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्त वर्ष 28 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत: IMF

भारत फिलहाल दुनिया की छठवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

Published
न्यूज
2 min read
वित्त वर्ष 28 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत: IMF
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की वर्ल्ड इकॉनमिक आउटलुक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत वित्त वर्ष 2028 में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. अर्थव्यवस्था के आकार की बात करें तो यह 5.30 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा होगा. यानी भारत की अर्थव्यवस्था अमेरिका और चीन के बाद तीसरे नंबर पर होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत फिलहाल दुनिया की छठवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, यह 2021-22 में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से चूक गया, जिसमें यह ब्रिटेन को पीछे कर सकता था. लेकिन इसके लिए भारत को एक साल और रुकना होगा.

आईएमएफ के मुताबिक, साल 2025-26 में भारत की अर्थव्यवस्था जर्मनी की अर्थव्यवस्था के बराबर होगी जो कि दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. वहीं 2027-28 में जब यह जापान की अर्थव्यवस्था से बड़ी बन जाएगी तब भारत तीसरे नंबर पर होगा. इसका आकार 5.36 ट्रिलियन डॉलर का हो सकता है जो जापान के 5.17 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है. केंद्रीय वित्त मंत्री के मुताबिक, भारत की अर्थव्यवस्था साल 2026-27 में 5 ट्रिलियन डॉलर को पार कर सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि महीने भर पहले खबर आई थी कि भारत की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पार कर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है, हालांकि ये रैंक तिमाही के आधार पर बताई गई थी जब भारत की अर्थव्यवस्था अक्टूबर से दिसंबर के बीच बढ़ी थी.

आईएमएफ के अनुसार, 2021-22 में भारत की अर्थव्यवस्था 3.19 ट्रिलियन डॉलर की है जबकि ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था का आकार 3.19 ट्रिलियन डॉलर है.

आईएमएफ द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, साल 2022-23 में भारत 3.47 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा, जबकि ब्रिटेन की मौजूदा वित्तीय वर्ष (2022-23) में 3.2 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था होगी. वित्त वर्ष 26 तक, भारत की अर्थव्यवस्था 4.55 ट्रिलियन डॉलर होगी, जो जर्मनी के आकार के बराबर है.

आईएमएफ के अनुसार, पीपीपी यानी पर्चेजिंग पावर पेरिटी के आधार पर भारत की अर्थव्यवस्था तीसरी सबसे बड़ी है जो कि अपनी रैंक 2027-28 तक बरकरार रखेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×