ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SRI पहला टेस्ट: लंच ब्रेक तक भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 109 रन बनाए

भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और श्रीलंका (IND vs SRI) के बीच शुक्रवार को शुरू हुए पहले टेस्ट में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टेस्ट मैच यहां मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने लंच ब्रेक तक 26 ओवर में दो विकेट खोकर 109 रन बनाए। सलामी जोड़ी मयंक अग्रवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने क्रमश: 33 और 29 रन बनाए। हालांकि, मयंक अग्रवाल गेंदबाज लसिथ एम्बुलडेनिया के ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। वहीं, रोहित शर्मा गेंदबाज लाहिरू कुमारा के ओवर में कैच थमा बैठे।

क्रीज पर हनुमा विहारी (30) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (15) बने हुए है।

बता दें, स्टेडियम में कोविड प्रोटोकॉल के तहत 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी गई है। टेस्ट मैच में विराट कोहली ने इस टेस्ट के साथ अपना 100वां टेस्ट पूरा कर लिया है। ऐसा करने वालों में कोहली 12वें भारतीय और 71वें क्रिकेटर बन गए हैं।

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×