चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी मात दी है. भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से हरा कर जीत हासिल की. क्रिकेट एक ऐसा गेम है जिसमें आखरी गेंद तक कुछ नहीं कहा जा सकता कि जीत किस टीम की होगी, लेकिन आप को यह जानकर हैरानी होगी क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ठीक एक साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत भविष्यवाणी कर दी थी.
सहवाग ने एक साल पहले किए कुछ ट्वीट शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी की थी.
दरअसल, ठीक एक साल पहले 4 जून 2016 को वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि मैच के लिए सिर्फ एक साल बचा है, मैं पाकिस्तान के लोगों से कहना चाहूंगा कि अपने टीवी सेट्स ना तोड़ें प्लीज.
यही नहीं सहवाग ने मैच के वक्त और बाद में कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को काफी ट्रोल किया. वीरू ने ट्वीट में लिखा, ‘पोते के बाद बेटे, कोई बात नहीं बेटा, अच्छा ट्राई किया. बधाई हो, भारत!’
मैच के दौरान भी सहवाग ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए.
पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया में शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की. भारत ने पकिस्तान के सामने 289 रन के टारगेट रखा था. जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम 33.4 ओवर में 164 रन पर ही सिमट गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)