ADVERTISEMENTREMOVE AD

सहवाग ने एक साल पहले ही कर दी थी भारत के जीतने की भविष्यवाणी!

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी मात दी है. भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से हरा कर जीत हासिल की. क्रिकेट एक ऐसा गेम है जिसमें आखरी गेंद तक कुछ नहीं कहा जा सकता कि जीत किस टीम की होगी, लेकिन आप को यह जानकर हैरानी होगी क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ठीक एक साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत भविष्यवाणी कर दी थी.

सहवाग ने एक साल पहले किए कुछ ट्वीट शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

दरअसल, ठीक एक साल पहले 4 जून 2016 को वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि मैच के लिए सिर्फ एक साल बचा है, मैं पाकिस्तान के लोगों से कहना चाहूंगा कि अपने टीवी सेट्स ना तोड़ें प्लीज.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यही नहीं सहवाग ने मैच के वक्त और बाद में कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को काफी ट्रोल किया. वीरू ने ट्वीट में लिखा, ‘पोते के बाद बेटे, कोई बात नहीं बेटा, अच्छा ट्राई किया. बधाई हो, भारत!

मैच के दौरान भी सहवाग ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए.

पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया में शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की. भारत ने पकिस्तान के सामने 289 रन के टारगेट रखा था. जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम 33.4 ओवर में 164 रन पर ही सिमट गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×