ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 lakh Govt jobs: निचले पदों पर खाली हैं 90 प्रतिशत से ज्यादा पोस्ट

Government Jobs: आंकड़ों से पता चलता है कि रेलवे में ग्रुप सी (अराजपत्रित) के ज्यादातर पद खाली थे.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शहरों में युवा बेरोजगारी दर (Youth unemployment rate) 20 प्रतिशत से ज्यादा होने के साथ, सरकार ने घोषणा की है कि वह अगले डेढ़ सालों में "मिशन मोड" में 10 लाख लोगों को नौकरी (10 Lakh Jobs) देगी. एक बयान में, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि, "प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने "सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन (HR) की स्थिति की समीक्षा की "पीएमओ ने कहा, 'उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सरकार अगले 1.5 साल में मिशन मोड (Mission Mode) में 10 लाख लोगों की भर्ती करे.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

18 महीने में बड़े पैमाने पर भर्ती आसान नहीं 

अगले 18 महीनों में मिशन मोड में 10 लाख नौकरियों का वादा करने के लिए केंद्र सरकार को सालाना 4,500 करोड़ रुपये के बजट की जरूरत होगी. लगभग पूरी तरह से ये मौजूदा भर्तियां या वह पद हैं जो पिछले कुछ सालों में आम तौर पर धीमी और जटिल भर्ती प्रक्रिया, अदालत के हस्तक्षेप और हाल ही में कोविड -19 महामारी की वजह से अधूरे रह गए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक एक सरकारी सूत्र ने कहा, "इनमें से 90 प्रतिशत या इससे अधिक रिक्तियां या रिक्तियां ग्रुप सी श्रेणी में हैं जिनमें क्लर्क, चपरासी और अर्ध-कुशल कर्मचारी शामिल हैं. एक नए ग्रुप सी कर्मचारी के लिए सरकार की लागत लगभग 40,000 रुपये प्रति माह है." सरकार के सूत्रों ने कहा कि,

18 महीने की इस छोटी अवधि में इस तरह के बड़े पैमाने पर भर्ती करना आसान नहीं है, लेकिन बड़ी चुनौती भर्ती के बाद ट्रेनिंग और प्रेरण और बाद में प्रमोशन होगा. एक सूत्र ने कहा, "इस तरह की एकतरफा भर्ती का मतलब यह होगा कि ये सभी कर्मचारी एक साथ प्रमोशन के पात्र होंगे."

आधिकारिक सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि 1 मार्च, 2020 तक 77 मंत्रालयों/विभागों में 8.72 लाख पद खाली थे. इनमें से 90 प्रतिशत खाली पद सिर्फ पांच मंत्रालयों या विभागों - रक्षा (नागरिक), रेलवे, गृह मामलों, डाक और राजस्व विभाग के हैं.

0

यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब शहरी इलाकों में युवाओं (15-29 वर्ष की आयु) के लिए बेरोजगारी दर पिछली कई तिमाहियों से 20 प्रतिशत से ज्यादा पर मंडरा रही है, और कोविड -19 से हुए आर्थिक संकट ने लाखों वर्कर्स को नुकसान पहुंचाया है.

जबकि पिछले कुछ सालों में रिक्तियों की संख्या बढ़ी है, इनकी भर्ती में तेजी नहीं आई है. मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने क्रमशः 1,85,734 और 27,764 पदों पर विज्ञापन दिया और 2017 -18 और 2021-22 के बीच पांच सालों में क्रमशः 1,74,744 और 24,836 उम्मीदवारों की भर्ती की है.

आंकड़ों से पता चलता है कि रेलवे में ग्रुप सी के ज्यादातर पद खाली थे.

(न्यूज इनपुट्स - इंडियन एक्सप्रेस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें