नोटबंदी के बाद से लेकर अब तक नोटों के रंग बदलने और नए नोटों के मार्केट में आने का सिलसिला अभी भी जारी है. 200 और 50 के नए नोटों के बाद अब 10 रुपये का भी रंगीला नोट आने वाला है. खबर के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 10 रुपये के नए नोट को हरी झंडी दिखा दी है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो पिछले हफ्ते ही इस नोट के डिजाइन और कलर कॉंबिनेशन को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी थी.
वहीं आरबीआई दस रुपए का 100 करोड़ नोट पहले ही प्रिंट कर चुका है. बता दें कि आखिरी बार साल 2005 में दस रुपये के नोट में बदलाव हुआ था.
नए नोट के पिछले हिस्से पर शेर, हाथी और गेंडे के तस्वीर नहीं होगी. साथ ही पुराने नोट से इसका रंग भी बदला बदला होगा.
क्या होगा इस नोट में खास?
- 10 रुपये के नया नोट चॉकलेट ब्राउन रंग का होगा
- इस पर पीछे की ओर कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर होगी
- महात्मा गांधी सीरिज की होगी ये नोट
- सामने की तरफ लेफ्ट साइड में देवनागरी में लिखा होगा 50
- नोट के नंबर का साइज लेफ्ट से राइट की और बढ़ता जाएगा
- ब्रेल लिपि में लिखा होगा 10 रुपये ताकि दृष्टिहीन लोग आसानी से पहचान सकें.
- पीछे की तरफ छपाई का वर्ष 2017 लिखा होगा.
- नए नोटों पर नंबर पैनल के इनसेट में अंग्रेजी का बड़ा 'एल' अक्षर होगा.
नोटबंदी के बाद अबतक ये बदलाव हुए
नोटबंदी के बाद अब तक आरबीआई ने 2 नए नोट जारी किये हैं और दो पुराने नोटों को बदला है.
8 नवंबर, 2016 की रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 हजार और 500 रुपये के पुराने नोटों को अवैध घोषित कर दिया था. जिसके बाद 2000 और 500 रुपये का नया नोट जारी किया गया था. वहीं पिछले साल अगस्त महीने में आरबीआई ने 200 और 50 रुपए के नए नोट जारी किए थे.
फिलहाल आरबीआई ने अभी किसी तरह का बयान जारी नहीं किया है. ऐसे में अभी ये भी स्पष्ट नहीं है कि नए नोट के आने पर पुराने नोट बंद होंगे या नहीं?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)