ADVERTISEMENTREMOVE AD

जल्द आने वाला है 10 रुपये का नया रंग बिरंगा नोट, जानिए कैसा होगा

10 रुपए का नया नोट बच्चों को क्यों पसंद आएगा

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नोटबंदी के बाद से लेकर अब तक नोटों के रंग बदलने और नए नोटों के मार्केट में आने का सिलसिला अभी भी जारी है. 200 और 50 के नए नोटों के बाद अब 10 रुपये का भी रंगीला नोट आने वाला है. खबर के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 10 रुपये के नए नोट को हरी झंडी दिखा दी है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो पिछले हफ्ते ही इस नोट के डिजाइन और कलर कॉंबिनेशन को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी थी.

वहीं आरबीआई दस रुपए का 100 करोड़ नोट पहले ही प्रिंट कर चुका है. बता दें कि आखिरी बार साल 2005 में दस रुपये के नोट में बदलाव हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए नोट के पिछले हिस्से पर शेर, हाथी और गेंडे के तस्वीर नहीं होगी. साथ ही पुराने नोट से इसका रंग भी बदला बदला होगा.

क्या होगा इस नोट में खास?

  • 10 रुपये के नया नोट चॉकलेट ब्राउन रंग का होगा
  • इस पर पीछे की ओर कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर होगी
  • महात्मा गांधी सीरिज की होगी ये नोट
  • सामने की तरफ लेफ्ट साइड में देवनागरी में लिखा होगा 50
  • नोट के नंबर का साइज लेफ्ट से राइट की और बढ़ता जाएगा
  • ब्रेल लिपि में लिखा होगा 10 रुपये ताकि दृष्टिहीन लोग आसानी से पहचान सकें.
  • पीछे की तरफ छपाई का वर्ष 2017 लिखा होगा.
  • नए नोटों पर नंबर पैनल के इनसेट में अंग्रेजी का बड़ा 'एल' अक्षर होगा.

नोटबंदी के बाद अबतक ये बदलाव हुए

नोटबंदी के बाद अब तक आरबीआई ने 2 नए नोट जारी किये हैं और दो पुराने नोटों को बदला है.

8 नवंबर, 2016 की रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 हजार और 500 रुपये के पुराने नोटों को अवैध घोषित कर दिया था. जिसके बाद 2000 और 500 रुपये का नया नोट जारी किया गया था. वहीं पिछले साल अगस्त महीने में आरबीआई ने 200 और 50 रुपए के नए नोट जारी किए थे.

फिलहाल आरबीआई ने अभी किसी तरह का बयान जारी नहीं किया है. ऐसे में अभी ये भी स्पष्ट नहीं है कि नए नोट के आने पर पुराने नोट बंद होंगे या नहीं?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×