ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार 2.0 ने बताईं 100 दिन की 50 बड़ी उपलब्धियां

मोदी 2.0 सरकार के 100 दिन पूरे, कश्मीर पर रहा खास जोर

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मोदी सरकार 2.0 ने 100 दिन पूरे होने पर जनता को अपनी उपलब्धियां बताई हैं. पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर समेत कई नेताओं ने अपनी सरकार के 100 दिनों के काम-काज के बारे में बताया है. जावडेकर ने एक बुकलेट भी जारी की, जिसका टाइटल है 'हंड्रेड डेज ऑफ बोल्ड इनीशिएटिव एंड डिसीसिव एक्शन' है.

जावडेकर ने कहा, "मोदी 2.0 सरकार के 100 दिनों में जितने निर्णय लिए गए, उतने किसी भी सरकार ने नहीं लिए हैं. ये 100 दिन निर्णयों से भरे रहे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार के मंत्रियों ने 100 दिनों की 50 उपलब्धियों को गिनाया है....

  1. संसद में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 पारित
  2. आर्टिकल 370 और 35ए निरस्त किया गया
  3. राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटा गया- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख
  4. 8 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य पूरा
  5. तय समयसीमा (मार्च 2020) से 7 महीने पहले ही पूरा किया लक्ष्य
  6. महिलाओं के लिए एक रुपये में सैनिटरी पैड
  7. महिला स्व-सहायता समूहों के लिए ब्याज पर सब्सिडी को पूरे देश में लागू किया गया
  8. यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (संशोधन) विधेयक 2019 पारित
  9. बच्चों पर यौन हमला करने के अपराध में मौत की सजा तक का प्रावधान
  10. मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक के खिलाफ कानून पारित
  11. पीड़ित महिलाएं अब निर्वाह भत्ते और नाबालिग बच्चों की कस्टडी की हकदार
  12. पीएम किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ा, सभी किसानों को 6 हजार की सहायता राशि
  13. 60 साल की उम्र के बाद किसानों को पेंशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है
  14. खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी के लिए किसानों की आय को बढ़ावा
  15. सरकार ने 2019-20 के दौरान चीनी मिलों को 60 लाख मीट्रिक टन निर्यात में सक्षम बनाने के लिए 6268 करोड़ सब्सिडी की मंजूरी
  16. 2019-20 के लिए फॉस्फेट और पोटाश पोषक तत्व आधारित उर्वरकों के लिए सब्सिडी (एनबीएस) को मंजूरी
  17. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको के पुनर्पूंजीकरण हेतु 70 हजार करोड़
  18. आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए पैन कार्ड के स्थान पर आधार कार्ड के इस्तेमाल को मंजूरी
  19. आतंक के खिलाफ कड़े कदम, गैरकानूनी गतिबिधि रोकथाम संशोधन बिल (UAPA) पारित
  20. इसके तहत हाफिज सईद, मसूद अजहर, कश्मीर में एलईटी के सुप्रीम कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी और भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को आतंकवादी घोषित किया गया
  21. 5700 करोड़ की धोखाधड़ी के लिए एसबीएल ग्रुप, संदेसरा ब्रदर्स और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया
  22. भगोड़े मेहुल चोकसी की एंटीगुआन नागरिकता को निरस्त कर भारत में वापस लाया जाएगा
  23. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने स्टर्लिंग बायोटेक की 9778 करोड़ की संपत्ति जब्त की
  24. आदिवासी उत्पादों के इपयोग को बढ़ावा देने के लिए 'गो ट्राइबल अभियान' शुरू
  25. इस साल बिना किसी सब्सिडी के 48% महिलाओं समेत रिकॉर्ड 2 लाख भारतीय मुसलमानों ने हज किया
  26. उज्जवला योजना के तहत पिछले 100 दिनों में 80 लाख उपभोक्ताओं को जोड़ा गया
  27. गैर-सब्सिडी वाले रसोई सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम की गई
  28. 180 दिनों तक प्रतीक्षा किए बिना, भारतीय पासपोर्ट के साथ अप्रवासी भारतीयों को आधार कार्ड जारी करना
  29. 2022 तक हर गरीब को पक्की छत देने का लक्ष्य. अब तक गांवों और शहरों में लगभग 1 करोड़ 80 लाख घर बन चुके हैं
  30. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की
  31. योग 2019 के प्रचार और विकास में योगदान के लिए पीएम मोदी ने दिया प्रधानमंत्री पुरस्कार
  32. योजना के अंतर्गत अभी तक देशभर में करीब 20 करोड़ लोन बांटे गए
  33. अब अनुबंध निर्माण में FDI को स्वचालित मार्ग के तहत अनुमति
  34. कोयला खनन के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर हेतु स्वचालित मार्ग के तहत 100% FDI
  35. एकल ब्रांड ट्रेडिंग में FDI के लिए स्थानीय सोर्सिंग का मानदंड आसान
  36. ईंट और मोर्टार खोलने से पहले ऑनलाइन बिक्री की अनुमति
  37. 2019 के संसद मानसून सत्र में पहली बार बिना रुकावट के कार्य किया गया
  38. संसद के दोनों सदनों में एक सत्र में रिकॉर्ड 30 बिल पारित किए गए
  39. पिछले 100 दिनों में, सरकार ने 58 निरर्थक कानूनों को निरस्त किया
  40. 400 करोड़ तक के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स की दर को 25 फीसदी तक कम किया गया
  41. सुरक्षित सफर के लिए संशोधित मोटर अधिनियम लागू
  42. खराब सड़क बनाने पर ठेकेदार पर एक लाख रुपये तक जुर्माना
  43. 12 टॉप टैक्स अफसरों को पद छोड़ने के लिए कहा गया
  44. 15 कस्टम और केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिकारियों को बर्खास्त किया गया
  45. अधीक्षक रैंक के 22 टैक्स अफसरों को भ्रष्टाचार के आरोपों में बर्खास्त किया गया
  46. जलशक्ति मंत्रालय का गठन
  47. देशभर में खोले जाएंगे 75 मेडिकल कॉलेज
  48. MBBS की 15,700 सीटें बढ़ाई जाएंगी
  49. नाविकों के लिए बायोमैट्रिक नाविक पहचान दस्तावेज जारी, ऐसा करने वाला भारत पहला देश
  50. सेना को मिल रही मजबूती, अमेरिका से आए 8 अपाचे हेलिकॉप्टर
0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×