ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुस्लिमों के ‘उत्पीड़न’ पर 101 पूर्व नौकरशाहों का CMs को लेटर

अखिल भारतीय केंद्रीय सेवाओं से जुड़े रहे 101 पूर्व नौकरशाहों ने लिखा लेटर

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक सौ एक पूर्व नौकरशाहों ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लेटर लिखकर देश के कुछ हिस्सों में मुसलमानों के ‘उत्पीड़न’ पर दुख जताया है. इन नौकरशाहों ने दिल्ली में तबलीगी जमात द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने को ‘एक भटका हुआ और निंदनीय’ काम करार दिया, लेकिन मुसलमानों के खिलाफ मीडिया के एक वर्ग द्वारा कथित तौर पर द्वेष फैलाने के काम को ‘बिल्कुल गैर जिम्मेदाराना और निंदनीय’ बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पूर्व नौकरशाहों ने एक ओपन लेटर में लिखा है कि इस (कोरोना) महामारी की वजह से पैदा हुए डर और असुरक्षा का इस्तेमाल कई जगहों पर मुसलमानों को सार्वजनिक स्थानों से दूर रखने के लिए किया जाता है ताकि बाकी लोगों को कथित तौर पर बचाया जाए. 

उन्होंने कहा कि पूरा देश अप्रत्याशित सदमे से गुजर रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘‘ इस महामारी ने हमें जो चुनौती दी है उससे हम एकजुट रहकर और एक दूसरे की मदद कर ही लड़ सकते हैं और उससे निजात पा सकते हैं.’’

पूर्व नौकरशाहों ने उन मुख्यमंत्रियों की सराहना की जो आम तौर पर और खासकर इस महामारी के संदर्भ में दृढ़तापूर्वक धर्मनिरपेक्ष बने रहे.

अखिल भारतीय केंद्रीय सेवाओं से जुड़े रहे इन 101 पूर्व नौकरशाहों ने कहा, ‘‘वे किसी राजनीतिक विचारधारा से जुड़े नहीं है.''

पूर्व नौकरशाहों ने मुख्यमंत्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपने राज्य में किसी भी समुदाय के सामाजिक बहिष्कार को रोकने के लिए सभी सार्वजनिक पदाधिकारियों को विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश दें और यह सुनिश्चित करें कि मेडिकल और हॉस्पिटल केयर, राशन और वित्तीय सहायता सहित सभी अधिकार सभी जरूरतमंदों के लिए समान रूप से उपलब्ध हों.

इन पूर्व नौकरशाहों में पूर्व कैबिनेट सचिव केएम चंद्रशेखर, पूर्व आईपीएस अधिकारी एएस दुलत और जूलियो रिबेरो, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह, दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×