ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-चीन के बीच सीमा विवाद पर 20 फरवरी को 10वें दौरे की बैठक

दोनों देश फ्रिक्शन प्वाइंट से डिसइंगेजमेंट के मुद्दे  पर चर्चा करेंगे

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और चीन सीमा विवाद पर 20 फरवरी को सुबह 10 बजे दोनों देशों के बीच कॉर्प्स कमांडर लेवल के 10वें दौर की वार्ता होगी. सेना के सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि यह बातचीत मोल्डो में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के क्षेत्र में होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पैंगोंग झील के पूर्वी और दक्षिणीछोर से सेनाओं के हटने की प्रक्रिया के बाद अब दोनों देश फ्रिक्शन प्वाइंट सेडिसइंगेजमेंट के मुद्दे पर बात करेंगे. 
0

सेना के अधिकारियों ने ANI को बताया है कि कॉर्प्स कमांडर्स लेवल की इस वार्ता में हॉट स्प्रिंग, गोगरा और 900 स्क्वेयर किलोमीटर के डेपसांग जैसे फ्रिक्शन प्वाइंट पर चर्चा होगी. शुरुआती दौर में गोगरा और हॉट स्प्रिंग के मसले को हल किया जाएगा. डेपसांग के हल को लेकर कुछ और समय लग सकता है.

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार पैंगोंग झील के दोनों छोर से सेनाओं के हटने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9वें दौर की वार्ता सकारात्मक रही

सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि “भारत-चीन के बीच 25 जनवरी को हुई कॉर्प्स कमांडर लेवल की 9वें दौर की वार्ता सकारात्मक रही. इस बातचीत में दोनों देशों ने फ्रंटलाइन से सेनाओं के जल्द से जल्द डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया पर सहमति जताई.”

सैन्य अधिकारियों के अनुसार “दोनों देशों की बीच हुई बातचीत सकारात्मक और रचनात्मक रही, जिसकी बदलौत आपसी विश्वास और समझ को बढ़ावा मिला. दोनों देशों ने सीमा पर जल्द से जल्द डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति व्यक्त की. इसके अलावा बैठक में दोनों देशों के नेताओं के बीच हुई बातीचत पर आगे बढ़ने को लेकर सहमति जताई गई.”

सेना की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया कि “भारत-चीन के सैन्य अधिकारियों ने LAC पर तनाव कम करने और आपसी संयम के साथ सीमा पर स्थिरता बनाए रखने पर भी सहमति व्यक्त की.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैंगोंग क्षेत्र में डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया जारी

पिछले हफ्ते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा था कि पैंगोंग झील के पूर्वी और उत्तरी छोर से भारत और चीन की सैन्य टुकड़ियों के हटने की प्रक्रिया जारी है, जो कि लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद का मुख्य कारण था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि “एक समझौते के तहत दोनों देश पैंगोंगक्षेत्र से डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया के लिए तैयार हुए, ताकि दोनों पक्ष आपसीतालमेल और समझ के साथ सैनिकों की तैनाती को कम कर सके.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

द क्विंट के पास सेना के सूत्रों के हवाले से मिली तस्वीर और वीडियो में, भारत और चीन के टैंकों, सैन्य संरचना और सैनिकों को पीछे हटते हुए देखा जा सकता है. जिसकी सहमति 9वें दौर की सैन्य कमांडर लेवल की वार्ता में बनी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×