ADVERTISEMENTREMOVE AD

Video: 12 साल के बच्चे ने बाढ़ में एम्बुलेंस को ऐसे दिखाया रास्ता

कर्नाटक में एक बच्चे की असाधारण बहादुरी का मामला सामने आया है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के बीच एक बच्चे की असाधारण बहादुरी का मामला सामने आया है. इस बच्चे ने बहादुरी का जो काम किया है, उसका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करने वाले लोगों का कहना है कि 12 साल के इस बच्चे ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक एम्बुलेंस को पानी में डूबा हुआ पुल पार कराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंग्रेजी अखबार न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, यह मामला कर्नाटक के रायचूर जिले का है. इस जिले के एक गांव में बाढ़ का ऐसा कहर बरपा कि एक पुल भी उसमें डूब गया. इस पानी में एक एम्बुलेंस फंस गई थी. एम्बुलेंस में 6 बच्चे और एक महिला महिला का शव था. एम्बुलेंस के ड्राइवर को आगे जाने का रास्ता समझ नहीं आ रहा था. ऐसे में वह सही रास्ते की जानकारी के लिए पास में खेल रहे कुछ बच्चों के पास पहुंचा. इसके बाद वेंकटेश ने ड्राइवर से कहा कि वो उसके पीछे-पीछे आए.

वेंकटेश के दोस्तों ने उसे चेतावनी दी थी. मगर फिर भी वेंकटेश आगे बढ़ा और उसने एम्बुलेंस के ड्राइवर को तब तक रास्ता दिखाया, जब तक कि एम्बुलेंस पानी से बाहर ना निकल गई.

छठी क्लास के स्टूडेंट वेंकटेश ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि मैंने जो किया है, वो बहादुरी का काम था या नहीं. मैं सिर्फ ड्राइवर की मदद करना चाहता था.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×