ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार का स्मार्ट सिटी मिशनः अब लखनऊ भी बनेगा स्मार्ट

साल 2020 तक 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का है लक्ष्य.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोदी सरकार ने मंगलवार को 13 और शहरों के नामों की घोषणा की जिन्हें अब स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित किया जाएगा. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सबसे ऊपर है, जिसके बाद तेलंगाना के वारंगल और हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला का नाम है.

केंद्र सरकार की तरफ से कराए गए ‘‘फास्ट ट्रैक काॅम्पिटीशन’’ में 23 शहरों ने भाग लिया था. ये शहर उन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं जिन्हें पहले चरण में जगह नहीं मिल सकी थी. शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने इस मुकाबले के परिणाम की मंगलवार को घोषणा की. इन 23 शहरों में सिर्फ 13 शहर ही मुकाबले में सफल हो सके.

स्नैपशॉट

स्मार्ट सिटी मिशन के लिए चुने गए ये शहरः

  • चंडीगढ़
  • रायपुर (छत्तीसगढ)
  • न्यू टाउन कोलकाता
  • भागलपुर (बिहार)
  • पणजी (गोवा)
  • पोर्ट ब्लेयर (अंडमान निकोबार द्वीपसमूह)
  • इंफाल (मणिपुर)
  • रांची (झारखंड)
  • अगरतला (त्रिपुरा)
  • फरीदाबाद (हरियाणा)

नायडू ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘‘फास्ट ट्रैक कंपीटिशन’’ में चुने गए 13 शहरों ने कुल 30,229 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया है. इसके साथ ही, 33 शहरों में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रस्तावित निवेश अब 80,789 करोड़ रुपए हो गया है.

इन राजधानियों का नंबर अगले चरण में

जनवरी में 20 शहरों की घोषणा की गयी थी और अब 13 नए शहरों की घोषणा की गई है. नायडू ने कहा कि सात राजधानी शहर जो मुकाबले के लिए 100 शहरों की सूची में शामिल नहीं किए गए थे,

ये शहर अगले चरण में शामिल हो सकेंगे.

  • पटना
  • शिमला
  • नया रायपुर
  • इटानगर
  • अमरावती
  • बेंगलुरु
  • तिरुवनंतपुरम

चुने गए 13 शहरों में 4 बीजेपी शासित

नायडू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मेरठ और रायबरेली में से एक और जम्मू और श्रीनगर में से एक का मिशन के तहत मूल्यांकन किया जाएगा. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चुने गए 13 शहरों में से चार बीजेपी शासित प्रदेशों छत्तीसगढ़, गोवा, झारखंड और हरियाणा से हैं जबकि दो शहर कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश और मणिपुर से हैं. लखनऊ समाजवादी पार्टी शासित उत्तर प्रदेश से है जबकि भागलपुर बिहार से है जहां जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन का शासन है. वारंगल तेलंगाना में है जहां तेलंगाना राष्ट्र समिति सत्ता में है.

अब आएगा इन शहरों का नंबर

  • पासीघाट (अरुणाचल प्रदेश)
  • शिलांग (मेघालय)
  • नामची (सिक्किम)
  • दीव (दमन-दीव)
  • औलगरेट (पुडुचेरी)
  • सिलवासा (दादर-नागर हवेली)
  • कोहिमा (नागालैंड)
  • एजल (मिजोरम)
  • कवरत्ती (लक्षद्वीप)
  • देहरादून (उत्तराखंड)


2020 तक 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का लक्ष्य

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत देश भर के 100 शहरों को साल 2019-20 तक स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित किया जाएगा और केंद्र सरकार अगले पांच साल में 48,000 करोड़ रुपए का वित्तीय समर्थन मुहैया कराएगी. प्रतिस्पर्धा के विभिन्न चरणों में चुने गए प्रत्येक शहर को पहले साल 200 करोड़ रुपए की केंद्रीय मदद मिलेगी जबकि बाद के तीन वित्त वर्षों में हर साल 100 करोड़ रुपए मिलेंगे.

स्मार्ट सिटी परियोजना में बेहतर सार्वजनिक परिवहन, आईटी कनेक्टिविटी, ई गर्वंनेंस और नागरिक हिस्सेदारी के अलावा बिजली-पानी की लगातार आपूर्ति, साफ सफाई और ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली आदि प्रमुख हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×