दुनिया के सबसे प्रदूषित 15 शहरों में से 14 भारत के हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली छठे स्थान पर है. लिस्ट में सबसे ऊपर कानपुर है, जबकि दूसरे स्थान पर फरीदाबाद है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की तरफ से साल 2016 के लिए जारी दुनिया की प्रदूषित शहरों की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है.
यूपी के 4 और बिहार के 3 शहर शामिल
इस रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदूषित शहरों की सूची में कानपुर और वाराणसी के अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सातवें पायदान और ताज नगरी आगरा आठवें स्थान पर है.
इस लिस्ट में बिहार के तीन शहर शामिल हैं. बिहार की राजधानी पटना पांचवें स्थान पर है, जबकि गया चौथे स्थान पर और मुजफ्फरपुर नौवें स्थान पर है.
दुनिया के प्रदूषित शहरों के मामले श्रीनगर 10वें पायदान पर, जबकि, साइबर हब के रूप में मशहूर गुरुग्राम 11वें स्थान पर है. राजस्थान की राजधानी और पिंक सिटी के रूप में फेमस जयपुर 12वें स्थान पर है. वहीं पटियाला 13वें पायदान और जोधपुर 14वें स्थान पर है.
ये हैं दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर
- कानपुर
- फरीदाबाद
- वाराणसी
- गया
- पटना
- दिल्ली
- लखनऊ
- आगरा
- मुजफ्फरपुर
- श्रीनगर
- गुरुग्राम
- जयपुर
- पटियाला
- जोधपुर
प्रदूषण के मामले में बिगड़ रही है देश की हालत
डब्लूएचओ की तरफ से जारी इस रिपोर्ट के मुताबकि, 2010 से 2014 के बीच में दिल्ली के प्रदूषण स्तर में मामूली बेहतरी हुई है लेकिन 2015 से फिर हालत बिगड़ने लगी है.
प्रदूषित शहरों के लिए जारी 2010 की रिपोर्ट के में देश की राजधानी दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था. उस समय दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के केवल दो शहर दिल्ली और आगरा शामिल थे.
2011 की रिपोर्ट में भी दिल्ली और आगरा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल थे और उलानबटार दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था. लेकिन साल 2012 से ये स्थिति बदलनी शुरू हो गई और दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में अकेले भारत के 14 शहर शामिल हुए.
साल 2013, 2014 और 2015 में दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के चार से सात शहर शामिल थे. लेकिन अब साल 2016 के लिए जारी रिपोर्ट में दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में 14 भारत के हैं.
ये भी पढ़ें- क्या प्रदूषण से स्पर्म क्वालिटी पर पड़ रहा है असर ?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)