आज भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है. 15 अगस्त, 1947 को आजाद हुआ, तबसे 74 साल गुजर चुके हैं. इस मौके पर तमाम जानी-मानी शख्सियतों ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई. आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे."
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बलिदानियों को किया याद
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस इस मौके पर जयभारत जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी.
आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दीं.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लिखते हैं, "मां भारती की स्वतंत्रता हेतु ग्राम, नगर व वन सहित देश के कोने-कोने में अंग्रेजों का प्रतिकार हुआ. आइए, स्वाधीनता दिवस के अवसर पर संपूर्ण विश्व को अपनी अदम्य वीरता से चकित करने वाले सभी क्रांतिकारियों को नमन कर 'आजादी का अमृत महोत्सव' को सार्थकता प्रदान करें."
सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, "भारत हमेशा सर आंखों पर. मैंने हमेशा हेलमेट पर गर्व के साथ झंडा लगाया है और यह हमेशा मुझे याद दिलाता रहा कि मैं फील्ड पर क्यों हूं. पूरी दुनिया के भारतीयों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. "
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी स्वतंत्रता दिवस क शुभकामनाएं अपने अंदाज में दीं. उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरों का इस्तेमाल बधाई देने के लिए किया.
युवराज सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया-
फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने भी इस मौके पर भारत की सुरक्षा में तैनात जवानों को याद किया और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
मशहूर एक्टर आर माधवन लिखते हैं, "आप सभी को गर्वीले, खुशियों से भरे और शानदार 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं."
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी ट्विटर पर अपना मैसेज पोस्ट किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)